तीरंदाज, डेस्क। आपके खाते में अचानक रुपए ट्रांसफर होने का मैसेज आए तो सावधान हो जाए। दरअसल यह ठगी का नया तरीका इजाद किया गया है। पहले आपके खाते में रुपए ट्रांसफर होने का मैसेज भेजा जाता है और उसके बाद आपको कॉल कर कहा जाता है कि गलती से उनके पैसे आपके खाते में ट्रांसफर हो गए हैं कृपया लौटा दें। यहीं पर गलती होती है और केवल मैसेज देखकर आप सामने वाले के खाते में रुपए ट्रांसफर कर देते हैं। वह तो बाद में पता चलता है कि आपके खाते में कहीं से भी रुपए ट्रांसफर नहीं हुए हैं।
दरअसल ठगी का यह अलग तरह का मामला बिलासपुर का है। मिनोचा कॉलोनी निवासी राकेश तिवारी का सिरगिट्टी में स्वास्तिक प्यूल्स नाम से पेट्रोल व डीजल पंप है। राकेश तिवारी स्थानीय भाजपा नेता भी है। ठग ने बड़ी आसानी ने राकेश तिवारी को ठग लिया। बुधवार रात को इनके मोबाइल पर अंजान शख्स का फोन आया और उसने कहा कि उनकी ट्रक में डीजल डलाना है हमने आपके अकाउंट में 33 हजार रुपए ट्रांसफर किए हैं।
राकेश तिवारी ने मैसेज देखा तो 33 हजार रुपए ट्रांसफर होने का मैसेज दिखा। इसके कुछ ही देर बाद उसी अनजान शख्स ने फिर से फोन किया और कहा कि जिस ट्रक में डीजल डलवाना था उसका एक्सीडेंट हो गया है अब उसमें डीजल नहीं डलवाना है इसलिए आप हमारे रुपए वापस ट्रांसफर कर दें। राकेश तिवारी ने बिना सोचे समझे 33 हजार रुपए सामने वाले के खातें में ट्रांसफर कर दिए।
इसके कुछ देर बाद फिर से उसी अनजान नंबर में राकेश तिवारी के पास फोन आया। अनजान शख्स ने कहा कि फिर से गलती हो गई और आपके अकाउंट में 40 हजार ट्रांसफर हो गए हैं कृपया उसे भी लौटा दें। राकेश तिवारी ने मोबाइल पर मैसेज देखा और 40 हजार रुपए अनजान कॉलर को ट्रांसफर कर दिया। इस प्रकार कुल 73 हजार रुपए ठग के खाते में भेज दिए। इसके बाद जब राकेश ने अपना खाता चेक किया तो पता चला कि उसके खाते में किसी भी प्रकार की कोई राशि ट्रांसफर नहीं हुई है।
यहां उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। उसने तुरंत अपना खाता ब्लॉक कराया और दूसरे दिन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। राकेश तिवारी की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में अज्ञात के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया गया है। शातिर ठग की तलाश के लिए पुलिस अब साइबर सेल की मदद ले रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही ठग को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
bilaspur news, bilaypur, CG News, Chhattisgarh, hindi news, latest news of bilaspur, local news, money in account, new game of thugs, pump operator victim of fraud, खाते में आए रुपए, छत्तीसगढ़, ठगों का नया खेल, तीरंदाज डॉट कॉम, पंप संचालक ठगी का शिकार, बिलायपुर, बिलासपुर की ताजा खबर, बिलासपुर न्यूज, लोकल न्यूज, सीजी न्यूज, हिन्दी न्यूज