तीरंदाज, भिलाई। पत्रकारों के लिए खुद की जमीन पर आवास का सपना अब पूरा होने वाला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे स्टील सिटी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों सरकार की ओर आवासीज भूखंड दिए जाने का भरोसा मिला। सीएम बघेल को बधाई देते हुए स्टील सिटी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने जमीन की मांग रखी जिस पर सीएम बघेल ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके जन्मदिन पर स्टील सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंद नारायण ओझा, महासचिव दिनेश चौहान, कोषाध्यक्ष नीलेश त्रिपाठी, कार्यालय सचिव प्रविंद कुमार सहित अन्य लोगों ने मुलाकात कर यह मांग रखी। इस दौरान मंच पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सन्याल, शशिकांत तिवारी, अनिल पंडा, के प्रदीप राव भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जल्द ही आवासीय भूखंड देने का भरोसा दिलाया है।
बता दें भिलाई-दुर्ग के पत्रकार लंबे समय से आवासीय भूखंड की मांग कर रहे हैं। बीते 18 वर्षों से पत्रकारा भूखंड की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई। स्टील सिटी प्रेस क्लब के पदाधकारियो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास अपनी मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जल्द ही पत्रकारों का आवासीय भूखंड देने की बात कही।
इस दौरान सीएम बघेल ने मजाकिया लहजे में कहा कि अपने ही लेट हो जाते है। यह मांग और पहले आनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि पाटन, कुम्हारी, रायगढ़, राजनांदगांव में मांग आई और तुरंत काम हो गया। सीएम भूपेश बघेल से इस प्रकार की सार्थक चर्चा के बाद दुर्ग भिलाई के पत्रकारों में अपनी जमीन या मकान होने की उम्मीद जागी है।
दुर्ग भिलाई पत्रकारों की स्थिति से कराया अवगत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रेसक्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि चंद लोगों के मकड़ जाल के कारण यहां के क्लब का यह हाल था। पर अब नए रणनीति से कार्य हो रहा हैं। कुछ लोग इसका विरोध भी करते हैं। पर अब काम का शुभारंभ हो चुका है। पत्रकारों ने इस कार्य में विशेष सहयोग के लिए विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर का विशेष आभार व्यक्त किया।
बैठक में तय हुई रणनीति
पिछले दिनों स्टील सिटी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की जमीन के मामले में बैठक हुई थी। इसमें हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष अनिल साकरे, महासचिव खिलावन सिंह चौहान, क्लब के उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, डॉक्टर संदीप उपाध्याय, मनीष चौबे, राजीव मिश्रा, उमेश पांडेय ने रणनीति तैयार की थी।
यही नहीं पोर्टल विंग के अध्यक्ष यशवंत साहू लगातार विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल से इस विषय पर चर्चा करते रहे। इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार आलोक तिवारी, रत्नाकर आल्वा, संतोष तिवारी, राघवेंद्र सिंह, पंडित विनोद चौबे, आरके पुरवार, आरपी सिंह ने मार्गदर्शन किया। संस्थापक सदस्य शिव श्रीवास्तव ने महती भूमिका निभाई।
Bhilai, Bhilai News, CG Latest News, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, CM Bhupesh Baghel, CM gave trust, hindi news, journalists will get land, local news, Raipur News, Steel City Press Club, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ न्यूज, तीरंदाज डॉट कॉम, पत्रकारों को मिलेगी जमीन, भिलाई, भिलाई न्यूज, रायपुर न्यूज, लोकल न्यूज, सीएम ने दिया भरोसा, सीएम भूपेश बघेल, सीजी लेटेस्ट न्यूज, स्टील सिटी प्रेस क्लब, हिन्दी न्यूज