तीरंदाज, रायपुर। महंगाई भत्ता व एचआरए को लेकर हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को सरकार ने एक ऑफर दिया है। इस संबंध में मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश में सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों को 1 या 2 सितंबर से काम पर लौटने कहा है। इस स्थिति में उनका वेतन न काटने का भरोसा दिलाया गया है।
बता दें एक दिन पहले सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर नियमित रूप से हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को सर्विस ब्रेक का आदेश जारी किया था। सरकार ने नियमित रूप से हड़ताल कर रहे कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए हड़ताल की अवधि में वेतन सहित अन्य भत्ते नहीं देने की ऐलान किया। वहीं जो कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं है उन्हें जुलाई 25 से 29 के बीच हड़ताल की अवधि का भुगतान किए जाने का आदेश दिया गया।
कुछ भी करें हमारा फैसला अडिग
सरकार के लगातार आ रहे आदेश पर कर्मचारी संगठन नाराज है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संजय शर्मा का कहना है कि सरकार बार बार अलग आदेश जारी कर कर्मचारियों के धैर्य की परीक्षा ले रही है। मंगलवार को सरकार ने आईपीएस व आईएएस अफसरों का एचआरए गेड के अनुसार तय कि हड़ताली कर्मचारियों के जले पर नमक छिड़का है।
संजय शर्मा ने कहा कि इसके कुछ देर पर सरकार ने ऑफर देने वाला आदेश जारी किया। सरकार 1 व 2 सितंबर तक काम पर लौटने वालों का वेतन नहीं काटने का लॉलीपॉप दे रही है जबकि हमारा फैसला अडिग है और जब तक महंगाई भत्ता व एचआरए पर सरकार हमारी मांगों को स्वीकार नहीं करती हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। भले ही सरकार की ओर जो भी कार्रवाई की जानी है करें।
Bhilai, CG News, chhattisgarh government, dearness allowance, government employees on strike, government order, HRA demand, Raipur, Raipur News, striking employees, एचआरए की मांग, छत्तीसगढ़ सरकार, तीरंदाज न्यूज, भिलाई, महंगाई भत्ता, रायपुर, रायपुर न्यूज, सरकार का आदेश, सीजी न्यूज, हड़तार पर सरकारी कर्मी, हड़ताली कर्मचारी