तीरंदाज, डेस्क। प्रदेश में कर्मचारी संगठनों की हड़ताल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हड़ताल पर गए कर्मचारियों को लेकर कहा है कि सरकार लगातार कर्मचारियों के हितों पर काम कर रही है इसके बाद हड़ताल किया जा रहा है। हमने कर्मचारी संगठनों से राय लेने के बाद ही 6 फीसदी डीए बढ़ाया था इसके बाद भी यदि कर्मचारी हड़ताल करेंगे तो सरकार को अपना काम करना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा कर रहे थे। सीएम बघेल ने कहा कि कर्मचारियों की मांग पर 6 फीसदी डीए बढ़ाया गया है और इसका कई कर्मचारी संगठनों ने स्वागत भी किया। कुछ संगठनों को इससे नाराजगी है। सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार कर्मचारियों के हितों को लेकर ही कार्य कर रही है। हमने छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को देखते हुए ही डीए में बढ़ोत्तरी की है।
सप्ताह में दो दिन का अवकाश
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की सुविधा के लिए हमने सप्ताह में कार्यदिवस कम किए और 6 की जगह पर पांच दिन का काम रखा। इसके अलावा पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया गया जो कि कर्मचारियों के हित में लिया गया बड़ा निर्णय रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ सरकारी कर्मचारियों को मिल रहा है। इतना करने के बाद भी यदि कोई हड़ताल करना चाह रहा है तो उनकी इच्छा है।
बता दें महंगाई भत्ता-DA और गृह भाड़ा भत्ता-HRA बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेश के कर्मचारी संगठनों ने एक बार फिर से हड़ताल शुरू कर दी है। पिछले माह भी पांच दिनों सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर थे और इस दौरान सरकारी दफ्तर खाली हो गए थे। हड़ताली कर्मचारी संगठनों का दावा है कि हड़ताल के समर्थन में 96 कर्मचारी संगठन हैं। कर्मचारी संगठनों की मांग है कि उन्हें 12 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाए।
CG Latest News, CG News, Chhattisgarh, CM Bhupesh Baghel, demand to increase DA, hindi news, local news, news of chhattisgarh, Raipur, Raipur News, strike news, workers' strike, कर्मचारियों की हड़ताल, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ का समाचार, डीए बढ़ाने की मांग, तीरंदाज डॉट कॉम, रायपुर, रायपुर न्यूज, लोकल न्यूज, सीएम भूपेश बघेल, सीजी न्यूज, सीजी लेटेस्ट न्यूज, हड़ताल की खबर, हिन्दी न्यूज