तीरंदाज, भिलाई। भिलाई पावर हाउस ओवर ब्रिज के ऊपर सोमवार रात को एक कार में आग लग गई। सेक्टर-1 से नंदिनी रोड की ओर उतर रही कार अभी टॉप पह पहुंची ही थी कि अचानक कार में आग लग गई। कार चालको ने कार से उतर कर अपनी जान बचाई। मौके से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ देर में फायर ब्रिगेड भी पहुंचा।
मिली जानकारी के अनुसार पावर हाउस ओवर ब्रिज से सेक्टर 1 की ओर से एक कार नंदिनी रोड की ओर जा रही थी। ब्रिज के ऊपर अचानक उसमें आग लग गई। कार में तीन लोग सवार थे। जैसे ही आग लगने की भनक कार सवारों को लगी तो तीनों उतरे और दूर खड़े हो गए।
मौके से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई है। बताया जा रहा है आग कार में शार्ट सर्किट के कारण लगी है। शार्ट सर्किट कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के दौरान छावनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
दो दिन पहले जल गई थी तारकोल से भरी टैंकर
बता दें दो दिन पहले पावर हाउस क्षेत्र में ही एक टैंकर में आग लग गई थी। टैंकर फोरलेन पर था और बीच सड़क पर उसमें आग लग गई। इस टैंकर के चालक ने भी भागकर अपनी जान बचाई। टैंकर की आग के कारण फोरलेन का यातायात पूरी तरह से जाम हो गया था।
दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। तारकोल होने के कारण वाहन में आग भी तेजी से फैला था। रात लगभग 10:30 बजे के बाद वाहन की आग पर काबू पाया जा सका। तब तक टैंकर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था।
Bhilai, bhilai latest news, Bhilai News, Breaking news, car fire, Chhattisgarh, fire at sight, hindi news, local news, Power House Overbridge, कार में लगी आग, छत्तीसगढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, देखते ही देखते हुई खाक, पावर हाउस ओवरब्रिज, ब्रेकिंग न्यूज, भिलाई, भिलाई की ताज़ा खबर, भिलाई न्यूज, लाेकल न्यूज, हिन्दी न्यूज