तीरंदाज, भिलाई। गुरुवार दोपहर को भिलाई तीन में बड़ा हादसा हो गया। स्कूल से लौट रही छात्रा को मिक्चर मशीन ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 15 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने जमकर बवाल किया। गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। लगभग दो से ढाई घंटे तक लोग सड़क पर बैठे रहे। इस दौरान दुर्ग पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और काफी समझाइश के बाद जाम हटाया गया।
मिली जानकारी के भिलाई तीन फोरलेन पर गुरुवार दोपहर 12 बजे के आसपास यह हादसा हुआ। बीएमवाई उरला गांव निवासी महेन्द्र साहू की 14 वर्षीय बेटी खुशी साहू स्कूल की छुट्टी होने के बाद रोज की तरह साइकिल से अपने घर जा रही थी। इस दौरान वह फोरलेन पर उरला दुग्धसंघ के पास बने क्रासिंग से वह पार हो रही थी, तभी दूसरी ओर से मिक्चर मशीन वाले वाहन ने ठोकर मार दी। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। खुशी साहू जंजगिरी के सरकारी स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा थी।
गुस्साए लोग पहुंचे सड़क पर
हादसे की सूचना मिलने के बाद गांव के लोग काफी आक्रोशित हो गए। लोग फोरलेन पर पहुंच गए और चक्काजाम कर दिया। जिस मिक्चर मशीन की ठोकर से हादसा हुआ उससे फोरलेन पर बन रहे फ्लाईओवर निर्माण में काम लिया जा रहा है। इसके बाद घटना स्थल पर सीएसपी छावनी कौशलेंद्र पटेल,सीएसपी भिलाई नगर नसर सिद्विकी, भिलाई-3 टीआई मनीष शर्मा, कुम्हारी टीआई पीडी चन्द्रा सहित एसडीएम व तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए।
लोग आरोपी वाहन चालक के साथ ही फ्लाईओवर निर्माण कर रहे जिम्मेदारों को भी बुलाने की मांग पर अड़े है। पुलिस अधिकारियों की लंबी समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया। इस दौरान लगभग दो से ढाई घंटे तक सड़क जाम रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जाम खुलने के बाद फोरलेन पर वाहनों की रेलमपेल दिखी।
bhilai latest news, Bhilai News, bhilai three, Bhilai three police, Big accident, CG News, Chhattisgarh, hindi news, local news, Mixer machine stumble, People did a ruckus, Student's death, छत्तीसगढ़, छात्रा की मौत, तीरंदाज डॉट कॉम, बड़ा हादसा, भिलाई की ताज़ा खबर, भिलाई तीन, भिलाई तीन पुलिस, भिलाई न्यूज, मिक्चर मशीन की ठोकर, लोकल न्यूज, लोगों ने किया चक्काजाम, सीजी न्यूज, हिन्दी न्यूज