तीरंदाज, भिलाई। महिला समूहों के स्वारोजगार के लिए बना मदर्स मार्केट बनकर तैयार है। मदर्स मार्केट के साथ ही भिलाई का C-Mart का निर्माण भी पूरा हो गया है। शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल C-Mart व मदर्स मार्केट के साथ ही बैकुंठधाम में में बने डॉ. भीमराव अम्बेडरकर सर्वसमाज मांगलिक भवन का लोकार्पण करेंगे। सीएम भूपेश बघेल का कार्यक्रम शाम 6 बजे से निर्धारित है।
बता दें भिलाई में प्रदेश का सबसे बड़ा सी मार्ट बनकर तैयार है। साथ ही यहां मदर्स मार्केट भी बनाया गया है। इसके अलावा 3 करोड़ की लागत से बैकुंठधाम डॉ. भीमराव अम्बेडरकर सर्वसमाज मांगलिक भवन का निर्माण किया गया है। उक्त तीनों प्रोजेक्ट का सीएम भूपेश बघेल लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा सेफ ड्रिंकिंग वाटर क्लीनिक का भी लोकार्पण किया जाएगा।
बता दें भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव जब महापौर थे तब उन्होंने भिलाईवासियों के लिए 2 एकड़ में 3 करोड़ की लागत से मांगलिक भवन बनाने की योजना बनाई थी। जो अब बन कर तैयार हो गया है। इस भवन में सभी प्रकार के मांगलिक कार्य हो सकेंगे। साथ ही यह लोगों के लिए सहज उपलब्ध होगा। भिलाई के लोगों को अब मांगलिक कार्यों के लिए महंगे होटल व निजी मांगलिग भवन बुक करने की जरूरत नहीं होगी।
बैकुंटधाम में निर्मित मांगलिक भवन में मैरिज हाल, ग्रीन रूम के साथ ही बड़ा किचन बनाया गया है। साथ ही इस भवन में मेहमानों के ठहरने के लिए 25 कमरे होंगे। जिसमें से 20 कमरे लेटबॉथ अटैच है। यहां के कमरों में एसी भी लगा हुआ है। भिलाई शहर में नगर निगम द्वारा बनाया गया यह ऐसा पहला मांगलिक भवन है निजी मांगलिक परिसरों जैसी सुविधा है।
महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार
विधायक देवेन्द्र यादव का एक और प्रोजेक्ट मदर्स मार्केट का है। पावर हाउस में बने मदर्स मार्केट के जरिए भिलाई की 35000 महिलाएं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। 21 दुकानों को लॉटरी के माध्यम से आबंटित किया जाएगा। साथ ही यहां प्रदेश का सबसे बड़ा सीमार्ट बनाया गया है। जहां महिलाओं द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों को एक बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए इसकी परिकल्पना की गई है। यहां छत्तीगसढ़ की पारंपरिक चीजे, वनोपज, औषधी आदि भी मिलेगी।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना
विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमने मदर्स मार्केट बनाने का प्लान किया था। मदर्स मार्केट बनकर तैया है। साथ ही कैंप क्षेत्र के लोगों को आम सामान्य नागरिकों के मांगलिक कार्यों के लिए सर्व सुविधा युक्त मांगलिक भवन बनाया है। अब लोगों को महंगे मांगलिक भवन बुक करने की जरूरत नहीं होगी।
Bhilai, Bhilai News, Bhilai's latest news, C-Mart and Mother's Market, C-Mart और मदर्स मार्केट, Chhattisgarh, CM Baghel will inaugurate, hindi news, local news, Manglik Bhawan built in Baikunthdham, Mla Devendra Yadav, छत्तीसगढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, बैकुंठधाम में बना मांगलिक भवन, भिलाई, भिलाई की ताज़ा खबर, भिलाई न्यूज, लोकल न्यूज, विधायक देवेन्द्र यादव, सीएम बघेल करेंगे लोकार्पण, हिन्दी न्यूज