तीरंदाज, बिलासपुर। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डीपी लगे वाट्सएप नंबर से मैसेज भेज ठकी का प्रयास करने वाले दो सगे भाइयों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने मिजोरम से गिरफ्तार किया है। इस मामले में शिकायत के बाद आरोपियों का सुराग मिला और लगभग पांच दिन की रेकी के बाद दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने दोनों आरोपियों का ट्रांजिट रिमांड लिया और बिलासपुर लेकर पहुंची। मामला बिलासपुर के चकरभाटा थाने का है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले हाईकोर्ट के प्रोटोकाल अधिकारी संजीव सिन्हा ने धोखाधड़ी का प्रयास किए जाने की शिकायत किए थे। शिकायत में उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी की फोटो डीपी में लगाकर उनके नाम से अंबिकापुर जिला न्यायाधीश राकेश बिहारी घोरे के मोबाइल पर मेसेज कर अमेजन गिफ्ट कार्ड बनाकर भेजने कहा। मैसेज देश न्यायाधीश राकेश घोरे को शक हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी बिलासपुर हाईकोर्ट में दी। इस मामले में चकरभाटा पुलिस ने अपराध दर्ज जांच शुरू की।
इस मामले की जांच करवाने पर ठगो लोकेशन मिजोरम में मिला। इसके बाद पुलिस की एक टीम मिजोरम के आइजोल पहुंची। पुलिस ने भाषाई दिक्कत दूर करने स्थानीय मुखबिर का सहारा लिया और लगभग चार दिनों तक रेकी करने के बाद पुलिस आरोपियों के घर पहुंची। आरोपियों ने तीन मंजिला आलीशान मकान बनवा रखा था पुलिस भी मकान देख हैरान रह गई।
इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर लाल हमिंग सांग और उसके भाई जोथान मोविया को हिरासत में लिया। इनके पास से पुलिस ने मोबाइल और सिम बरामद किया और दोनों की गिरफ्तारी की। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाया गया। चकरभाठा TI मनोज नाइक ने बताया कि आरोपी भाई ऑटो मोबाइल इंजीनियर हैं। उनका खुद का ऑटो मोबाइल का व्यापार है। आरोपियों में एक की पत्नी नर्स है। दोनों ने अधिक पैसा कमाने के चक्कर में इस तरह की धोखाधड़ी का धंधा शुरू किया। फिलहाल आरोपियों से पूछता जारी है।
accused arrested from Mizoram, Bilaspur, Bilaspur latest news, Bilaspur police, CG High Court, CG News, CG Police, CG पुलिस, Chhattisgarh, Chief Justice, fraud attempt, hindi news, local news, चीफ जस्टिस, छत्तीसगढ़, ठगी का प्रयास, तीरंदाज डॉट कॉम, बिलासपुर, बिलासपुर की ताजा खबर, बिलासपुर पुलिस, मिजोरम से आरोपी गिरफ्तार, लोकल न्यूज, सीजी न्यूज, सीजी हाईकोर्ट, हिन्दी न्यूज