तीरंदाज, डेस्क। कोविड-19 ने देश ही नहीं पूरी दुनिया को गहरा जख्म दिया है। देश में लाखों लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवांई। कोरोना से मरने वाले जहां अपने परिवार के पीछे दर्द छोड़ गए वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने कोविड-19 से मर चुके लोगों को कमाई का जरिया बना लिया। हम ऐसे ही दो शातिर ठगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कोविड-19 से मृत लोगों की आईडी व अन्य दस्तावेज इस्तेमाल का बैंकों को करोड़ों का चूना लगाया है। हालांकि अब यह ठक गिरफ्तार हो चुके हैं।
शातिर ठगों ने यह कांड लखनऊ में किया है। लखनऊ पुलिस ने रायबरेली के न्यूराना नगर निवासी मृगांक सहाय और दूरभाष नगर निवासी अभिषेक भारतीको गिरफ्तार किया है जिन्होंने कोविड-19 से मृत लोगों की आईडी का इस्तेमाल कर लगभग 25 बैंकों से करोड़ों रुपए का लोन ले चुके हैं। हाल ही में इन दोनों ने एचडीएफसी बैंक में लोक अप्लाई किया था। एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक को इनके दस्तावेजों पर शक हुआ और उन्होंने थाने में कंप्लेन कर दी। इस तरह इनका खेल पता चला। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद इन दोनों ने जो खुलासे किए वह हैरान करने वाले थे।
लखनऊ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह का सरगना पहले इंश्योरेंस कंपनियों में काम कर चुका है और इसके पास कोविड से मृत कई लोगों के दस्तावेज व आईडी थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कोरोना से मृत लोगों की जाली आइडी पर अपने फोटो चस्पा कर लोन के लिए अप्लाई करते थे। मृगांक ने बताया कि वह इंश्योरेंस एजेंट के तौर पर काम करता था इसलिए उसके पास कोरोना से मृत लोगें का डाटा था जिसका इस्तेमाल वह करता था।
आरोपियों ने बताया कि मृत लोगों के बैंक अकाउंट, सेलरी स्लिप, आधार कार्ड और पैन कार्ड का उपयोग कर पूरी प्लानिंग की थी। बैंकों को भी शक नहीं हुआ आराम से लोन मिल गया। हाल ही में इन दोनों ने कानपुर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में लोन का आवेदन दिया था। बैंक के मैनेजर अतुल भारती को दस्तावेजों पर शक हुआ तो उन्होंने थाने में FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद दोनों की गिरफ्तारी हुई। पुलिस अब इनके द्वारा लिए गए अन्य लोन व उसके दस्तावेजो की जांच में जुट गई है।
Amazing thugs, forgery, hindi news, Id of dead people, Kovid-19, latest news of UP, Lime of crores, Lucknow, Lucknow Police, up news, Uttar Pradesh, उत्तर प्रदेश, करोड़ों का चूना, कोविड-19, गजब के ठग, तीरंदाज डॉट कॉम, फर्जीवाड़ा, मृत लोगो की आईडी, यूपी की ताजा खबर, यूपी न्यूज, लखनऊ, लखनऊ पुलिस, हिन्दी न्यूज