तीरंदाज, डेस्क। एक दिन पहले लापता पांच साल की बच्ची की लाश एनिकट में मिली है। सुबह आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम शिनाख्त कर लिया है। बच्ची की मां ने एक दिन पहले ही बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। बच्ची को आखिरी बार उसके पिता के साथ ही देखा गया था।
मिली जानकारी के अनुसार तोरवा थाना अंतर्गत पटेल मोहल्ला निवासी राधिका लहरे (35) ने गुरुवार की रात थाने पहुंचकर आपनी पांच साल की बच्ची पायल लहरे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि वह रोज काम पर निकल जाती है शाम हो लौटी तो उसकी बेटी घर पर नहीं थी। इस मामले में पुलिस ने अपहरण केस दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की।
जांज के दौरान पता चला कि बच्ची अपने पिता के साथ ही निकली थी। बच्ची के साथ ही उसका पिता भी गायब था। जांच के दौरान शुक्रवार की सुबह मस्तूरी क्षेत्र के कर्रा गांव स्थित एनीकट के पास बच्ची की लाश मिली। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची की पहचान के लिए आसपास के थानों में संपर्क किया।
मस्तुरी पुलिस ने बच्ची की पहचान नहीं होने पर आसपास के थानों को इसकी सूचना दी गई। तब तोरवा पुलिस वहां पहुंची और बच्ची की पहचान पायल लहरे के रूप में की। बच्ची के शव को पीएम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने उसके पिता की तलाश शुरू की। जल्द की तोरवा पुलिस ने बच्ची के पिता को पकड़ लिया है। थाना प्रभारी फैजूल शाह ने बताया कि बच्ची की हत्या कर एनिकट में शव फेंक दिया गया। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Bilaspur, bilaspur news, Bilaspur police, Chhattisgarh, dead body thrown in Anicut, hindi news, Innocent murdered, local news, police suspects father, Torwa Police Station, छत्तीसगढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, तोरवा थाना, पुलिस को पिता पर शक, बिलासपुर, बिलासपुर न्यूज, बिलासपुर पुलिस, मासूम की हत्या, लोकल न्यूज, शव एनिकट में फेंका, हिन्दी न्यूज