तीरंदाज, रायपुर। झारखंड सरकार का संकट छत्तीसगढ़ में दूर करने के लिए 32 विधायकों का जत्था राजधानी पहुंच गया है। राजधानी रायपुर के होटल में इन विधायकों का ठहराया गया है। मंगलवार देर शाम झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस गठबंधन के 32 विधायक रायपुर एयरपोर्ट पर उतरे। बताया जा रहा है कि इन विधायकों को तब तक ठहराया जाएगा जब कि झारखंड का सियासी संकट टल नहीं जाता।


बता दें ऑफिस ऑफ प्राफिट के मामले में निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है। यह सिफारिश राज्यपाल रमेश बैस के पास पहुंच गया है लेकिन अभी तक राज्यपाल ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। इसे देखते हुए झारखंड में राजनीतिक संकट गहरा गया है। महागठबंधन की सरकार को डर है कि कहीं उनके विधायक पाला न बदल ले इसी डर से सभी विधायकों की बाडेबंदी कर दी गई है।

बैठक के बाद तय हुई रणनीति
मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री निवास में बैठक की और इस बैठक के बाद ही रायपुर जाने की रणनीति बनी। विधायकों के आने से पहले ही उनके लिए नवा रायपुर के होटल में कमरे बुक कर दिए गए। इसके बाद एक विशेष हवाई जहाज सभी विधायक रांची एयरपोर्ट रवाना होकर रायपुर पहुंचे।

विधायकों को रवाना करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरोन खुद एयरपोर्ट तक गए थे। रायपुर पहुंचने पर इन विधायकों का छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया और ससम्मान उन्हें होटल तक ले गए। एयरपोर्ट के बाहर निकलते समय इन विधायकों ने विक्ट्री साइन भी दिखाया। हालांकि इन विधायकों ने मौजूद मीडिया से बात नहीं की।



































