बिलासपुर। जिले के सीपत थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर अपनी बहू से रेप करता रहा और उसका पति भी अपने पिता की ही तरफदारी कर रहा था। कई माह तक ज्यादती सहने के बाद बहू ने इसका विरोध किया तो उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर पति व ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।





































