भिलाई। प्रख्यात भजन गायक कन्हैय्या मित्तल ने शुक्रवार को भिलाई में अपने कार्यक्रम से समा बांध दिया। खाटू श्याम के नाम पर प्रस्तुति देने आए भजन गायक कन्हैय्या ने मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर शानदार रैप सुनाया। इस रैप ने श्रोताओं का उत्साह दो गुना कर दिया। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह भी मंच पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए।
बता दें शुक्रवार को भिलाई के सेक्टर-7 हाईस्कूल मैदान में खाटू श्याम के नाम प्रस्तुति देने चंडीगढ़ के भजन गायक कन्हैय्या मित्तल व कोलकाता से प्रियंका गुप्ता भिलाई पहुंची थीं। कार्यक्रम देर रात तक चला। कन्हैय्या मित्तल ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान ग्राउंड पर हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
पूर्व सीएम डॉ. रमन भी थिरके
खाटू श्याम नाम के कार्यक्रम के दौरान भजन गायक नए ही अवतार में दिखे। उन्होंने एक स्पेशल रैप प्रस्तुत किया। मोदी व योगी को मिलाकर बनाए गए इस रैप को दर्शकों ने खूब पसंद किया। जब उन्होंने यह रैप शुरू किया तो पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह भी स्टेज पर पहुंच गए। रैप के बोल थे “यूपी में योगी राज, छत्तीसगढ़ में भगवा राज चाहिए”। जैसे ही कन्हैय्या मित्तल ने इस रैप को गाना शुरू किया तो पूर्व सीएम खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए।
इस गीत को लेकर पहले ही बताया था भजन गायक ने
इस गीत को लेकर कन्हैय्या मित्तल ने पहले ही बताया था। शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा था कि भिलाई आते समय फ्लाइट में उन्होंने एक नया भजन तैयार किया है। इसे वे कार्यक्रम में प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा था कि वे न कांग्रेस के न भाजपा के साथ हैं। जो राम के साथ हैं वो उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि राम के नाम में इतनी शक्ति है कि वह हर हिंदू को जोड़ सकता है, बस उसमें रमने की जरूरत है।