कोरबा। जिले में एक युवक को ट्रैक्टर चुराने की कोशिश भारी पड़ गई। ट्रेक्टर चुराने के चक्कर में बदमाश को अपनी बाइक से भी हाथ धोना पड़ा। दरअसल एक युवक ट्रैक्टर चोरी करने के लिए शोरूम गया। ट्रैक्टर को टेस्ट ड्राइव के लिए ले गया। इस दौरान कर्मचारी को छोड़कर ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया। अभी वह तीन किमी दूर पहुंचा ही था कि ट्रेक्टर का डील खत्क हो गया।
इसके बाद चोर ट्रेक्टर को वहीं छोड़ कर फरार हो गया। शोरूम के कर्मचारी ने करीब तीन किमी दूर से ट्रैक्टर बरामद किया गया। इस पूरे घटनाक्रम में खास बात यह है कि चोर ट्रेक्टर शोरूम जिस बाइक से पहुंचा था अब वह बाइक भी जब्त हो गई। यानी गया था ट्रैक्टर चुराने और अपनी बाइक से भी हाथ धो बैठा। पुलिस ने इस मामले में अपराध्ध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
यह पूरी घटना कोरबा के सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है। TP नगर मार्केट स्थित ट्रैक्टर एजेंसी में अपने आप को किसान बताकर एक शख्स ट्रैक्टर खरीदने पहुंचा। इसके बाद उसने टेस्ट ड्राइव करने की बात कही जिसपर एजेंसी का डीलर राजी हो गया। एजेंसी संचालक ने अपने कर्मचारी के साथ उसे टेस्ट ड्राइव करने की अनुमति दे दी। इसके बाद बाहर निकलकर उस शख्स ने ट्रेक्टर चालू किया और अपने साथ बैठे कर्मचारी को अपनी बाइक की चाबी देकर साइड करने कहा।
शोरूम का कर्मचारी जैसे ही उतरकर बाइक को साइड करने लगा इतने में वह शख्य ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया। लेकिन उसकी कोशिश कामयाब नहीं हो सकी। वह शोरूम से करीब तीन किमी आगे तक पहुंचा था इतने में ट्रेक्टर का डीजल खत्म हो गया। इसके कारण वह ट्रैक्टर को वहीं छोड़कर फरार हो गया। इधर कर्मचारी ने इसकी जानकारी शोरूम मैनेजर का दी। इसके बाद मैनेजर के कहने पर उसी शख्स की बाइक से पीछे गया।
शोरूम से तीन किमी दूर ट्रैक्टर मिल गया। इसके बाद इसकी पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेक्टर चालू करना चाहा तो पता चला कि उसमें डीजल नहीं है। इसके बाद उसमें डीजल डलवाया गया गया उसके बाद ट्रैक्टर को वापस लाया गया। इधर पुलिस ने शोरूम में खड़ी आरोपी की बाइक को जब्त कर लिया है।