भिलाई। गर्मी की तपन के बीच शाम का आनंद उठाने भिलाई शहर में मिनी डिजनी लैंड का आगाज हो रहा है। 17 अप्रैल को मेला मैदान दक्षिण गंगोत्री सुपेला में मिनी डिज्नीलैंड का शुभारंभ होगा। नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल मुख्य अतिथि के रूप में मिनी डिज्नीलैंड का शुभारंभ करेंगे।
मेला मैदान के विशाल परिसर में बने मिनी डिज्नीलैंड में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। घूमने फिरने के साथ ही जरूरत के ढेर सारे सामान व फूड स्टॉल तो रहेंगे ही साथ ही खिलौनों की दुकानें भी सजाई गई हैं। यहां एक दर्जन से अधिक फुट वैरायटी मेले में आपका इंतजार कर रहे हैं।
मिनी डिज्नीलैंड के आयोजक अजीत सिंह ने बताया कि इस बार की थीम बच्चों को आकर्षित करने के लिए बनाई गई है। बच्चों के लिए यहां विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं। इसमें वाटर ट्रेन, बेबी ट्रेन, ड्रैगन ट्रेन, वाटर बोट आदि बच्चों को आकर्षित करेंगे। इसके अलावा बड़ों के लिए हवाई झूला, टोरा टोरा, ब्रेक डांस के साथ एक नया झूला ऑक्टोपस भी लगाया गया है।
अजीत सिंह ने बताया कि इसके अलावा मेले में हैंडीक्राफ्ट, कपड़े, डिजाइनर सामान, सजावटी सामान, ज्वेलरी, खिलौने आदि के दर्जनों स्टॉल लगाए गए हैं। मेले में लोगों के स्वाद का भी विशेष ध्यान रखा गया है। यहां अलग अलग वैरायटी के फुड स्टॉल रहेंगे। वहीं रोजना मनोरंजन के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रतिदिन मेला शाम 5:00 बजे से शुरू होकर रात 10:00 बजे तक रहेगा।