भिलाई। कैलाश नगर भिलाई स्थित नागसेन हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों से मशहूर एक्टर सानू सूद रू-ब-रू हुए। वीडियो कॉलिंग के जरिए सोनू सुद ने स्कूली बच्चों से आमने सामने बात की। स्कूल प्रबंधन ने इस दौरान सोनू सुद से यहां पढ़ रहे जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए मदद करने का निवेदन किया। जिस पर सोनू सूद ने अपने चैरीटी सूद फाउंडेशन के जरिए मदद का भरोसा दिलाया है।
नागसेन स्कूल के प्राचार्य दीक्षा नागदेवे मेश्राम ने बताया कि सोनू सूद से स्कूल के संदर्भ में चर्चा की गई थी। उन्हे बताया गया कि स्कूल में जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए मदद की जरूरत है। क्षेत्र के लोवर मिडिल क्लास परिवार के बच्चे यहां बड़ी संख्या में पढ़ रहे हैं। स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक नॉमिनल फीस ली जाती है इसके बाद भी कुछ ऐसे बच्चें भी हैं जिन्हें मदद की जरूरत है।
प्राचार्य दीक्षा नागदेवे मेश्राम ने बताया कि सोनू सूद चैरीटी फाउंडेशन के मेंबर शिव शंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी बातचीत साेनू सूद से कराई थी। इस दौरान प्राचार्य ने सोनू सूद से स्कूल के डेवलपमेंट पर चर्चा की। इसके बाद सोनू सूद स्कूल के बच्चों से भी रू-ब-रू हुए। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चों से बात की। इस दौरान सोनू सूद नीडी बच्चों की पढ़ाई के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सूद फाउंडेशन के सदस्य मानव जैन भी कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद रहे।
कॉन्फ्रेसिंग के दौरान छोटे बच्चों से सवाल किए। बच्चे भी फिल्मी सितारें से सीधी बात करते हुए काफी रोमांचित हुए। सोनू सूद ने बच्चों से कहा कि आप सभी खूब पढ़ाई करें और अपने माता पिता व देश का नाम रोशन करें। आपके अंकल सोनू सूद आपकी हर संभव मदद करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सोनू सूद ने प्रचार्य के निवेदन पर जल्द ही भिलाई आकर स्कूल के बच्चों से मिलने का भरोसा भी दिलाया।
स्कूल की प्रचार्य दीक्षा नागदेवे मेश्राम ने कहा है कि स्कूल के बच्चों को बेहतर एजुकेशन देने के लिए हम सूद फाउंडेशन से जुड़े हैं। सूद फाउंडेशन सामाजिक व शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। हमारा उद्देश्य है कि बच्चों सूद फाउंडेशन के जरिए बेहतर एजुकेशन मिल सके। यही नहीं सूद फाउंडेशन के जरिए हम भिलाई व छत्तीसगढ़ के जरूरतमंद लोगों की मदद का भी प्रयास करेंगे।