रायपुर। रेलवे स्टेशनों में भी अब मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। अब रेलवे स्टेशन में बिना मास्क पकड़े जाने पर किसी प्रकार का जुर्माना नहीं देना होगा। इससे पहले बिना मास्क स्टेशन पर पकड़े जाने पर 500 रुपए तक जुर्माना लिया जा रहा है। नए आदेश से यात्रियों को जुर्माने से छुटकारा मिलेगा।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण देशभर के रेलवे स्टेशनों में मास्क अनिवार्य किया गया था। कोरोना से के लिए मास्क के प्रति लोगों को जागरुक करने इस पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया। जुर्माने के डर से लोग सार्वजनिक स्थलों पर भी मास्क लगाने लगे। रेलवे स्टेशनों पर मास्क का नियम कड़ाई से लागू किया गया। यहां बिना मास्क के स्टेशन में प्रवेश ही नहीं दिया जा रहा था।
लोगें को अब मिली राहत
रेलवे प्रशासन के आदेश के बाद यात्रियों को राहत मिलेगी। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से अभी भी मास्क लगाकर चलने की सलाह दी जा रही है। रेलवे प्रशासन के आदेश के अनुसार स्टेशन में यात्री अब बगैर मास्क के आ-जा सकेंगे। 16 अप्रैल से नया आदेश लागू किया जा रहा है। बिना मास्क के पहुंचने पर उन्हें यात्रियों प्रवेश भी दिया जाएगा और जुर्माना नहीं देना पड़ेगा।
कोरोना की रफ्तार कम होने पर लिया गया निर्णय
रेलवे प्रशासन द्वारा यह निर्णय कोरोना की रफ्तार कम होने के कारण लिया गया है। हाल के दिनों कोरोना संक्रमण पूरी तरह से थम सा गया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना लगभग समाप्त हो गया है। दो दिन पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने भी बिना मास्क निकलने वालों पर जुर्माने का प्रावधान हटा दिया है। सरकार के आदेश के बाद सार्वजिनिक स्थलों पर मास्क की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अब रेलवे ने भी स्टेशनों पर से पाबंदी हटा दी है।


































