भिलाई। कृष्ण कुसुम एंटरटेनमेंट भिलाई द्वारा 19 अप्रैल को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय परिसर में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया था। इस प्लेसमेंट कैंप में तीन चरणों में विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया की गई। इसके बाद 7 विद्यार्थियों का चयन संस्था में सेवाएं देने के लिए किया गया है। वहीं 8 विद्यार्थियों का चयन इंटर्नशिप के लिए किया गया।
कृष्ण कुसुम इंटरटेनमेंट निदेशक द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय को विद्यार्थियों के चयन के संबंध में सूचना दे दी गई है। इन सभी छात्रों को भिलाई में आकर काम व इंटर्नशिप करनी है। जल्द ही इन्हें ज्वाइनिंग की तिथि बताई जाएगी। कृष्ण कुसुम इंटरटेनमेंट ने विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर सुश्री सुप्रिया कुमारी सहित पूरी फैकल्टी का आभार जताया है।
कृष्ण कुसुम इंटरटेनमेंट से मिली जानकारी के अनुसार संस्था द्वारा समीर साहू, प्रशांत कुशवाहा, अंकित सिंह, राजपूत, प्रेरणा वर्मा, अक्षता शुक्ला, अनीता साहू व सिद्धांत त्रिपाठी का चयन किया है। इसके अलावा इंटर्नशिप के लिए मनीष गिरी, नूपुर तिवारी, यशराज चतुर्वेदी, हृषिका सोनी, आकृति ठाकुर, अश्वनी मालाकार, सुरेंद्र साहू व खुशबू यादव का चयन किया गया है।
कृष्ण कुसुम इंटरटेनमेंट ने स्पष्ट किया है कि चयनित सभी छात्र-छात्राओं को वेतन (stipend) दिया जायेगा। जो कि पहले एक सप्ताह के कामकाज, काम के प्रति रुचि और रवैये को देखकर तय किया जाएगा। इसके अलावा निम्न छात्र-छात्राओं का इंटर्नशिप के लिए चयन किया गया उनमें से जिन छात्र-छात्राओं का कामकाज के प्रति रवैया बेहतर होगा और जिनकी रुचि सकारात्मक रहती है, उन्हें भी वेतन (stipend) दिया जायेगा। सभी छात्र-छात्राओं सहमति पत्र देना अनिवार्य होगा।
कृष्ण कुसुम इंटरटेनमेंट के निदेशक ने बताया कि जो भी छात्र-छात्राएं प्लेसमेंट कैंप में शामिल हुईउन सभी में संस्था असीम संभावनाएं देखती है। बस छात्र-छात्राओं को एक दिशा और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग की जरूरत है। उन्होंने विभाग प्रमुख नरेंद्र त्रिपाठी से अनुरोध है कि सहमति पत्र जमा करने के लिए किसी को अधिकृत कराए । सहमति पत्र 25 अप्रैल तक जमा किया जाना है। संस्था ने चयनित सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।