तीरंदाज, इंदौर। चंद्रमा मन का कारक होता है और मन चंचल। इसीलिए हर दिन हमारे विचार अलग होते हैं, सोच अलग होती है। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 9 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे…
मेष – आय से संबंधित समस्याओं का निदान होगा तथा अपने मित्र गण आपके व्यापार व्यवसाय में सहयोग प्रदान करेंगे। ओम भैरवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- लाल एवं शुभ अंक- 6
वृषभ – नए कार्य होने के योग हैं। कहीं बाहर यात्रा हो सकती है तथा मन के विचलन से समस्याएं उत्पन्न होंगी। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग- सफेद तथा शुभ अंक- 5
मिथुन – नए कार्य की प्रगति तथा व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के योग हैं। राजनीतिक हानि एवं पद प्रतिष्ठा में कमी आएगी ध्यान रखें। श्री शिवाय नमस्तुभ्यम का जप करें।
शुभ रंग- हरा एवं शुभ अंक 4
कर्क – शारीरिक व्याधि बढ़ सकती हैं। खान-पान का ध्यान रखें एवं नए विचारों कथा नए प्रोजेक्ट पर काम करने का प्रयास करें उत्तम होगा। ओम गुरुवे नमः का जप करें और पीली दाल का दान करें।
शुभ रंग- गुलाबी एवं शुभ अंक- 3
सिंह – पार्टनर के द्वारा आर्थिक मदद मिल सकती है तथा स्वयं का दृढ़ विश्वास आपको आ रही परेशानियों से निपटने में सहायता प्रदान करेगा। ओम श्री कृष्णाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- सिंदूरी एवं शुभ अंक- 7
कन्या – जिस प्रकार संसार में सूर्य की किरणें गिरती हैं, उसी प्रकार आपके जीवन में नए मार्ग प्रशस्त होने के योग हैं। आप धैर्य तथा संतोष के साथ अपना व्यापार व्यवसाय करें, लाभ प्राप्त होगा। शिवजी पर जल चढ़ाएं।
शुभ रंग- कत्थई एवं शुभ अंक- 5
तुला – कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में गति आएगी। पुराने चल रहे विवाद से छुटकारा प्राप्त होगा। आप प्रातः नए विचार के साथ अपनी सुबह को प्रारंभ करें शुभ होगा।
शुभ रंग- सफेद एवं शुभ अंक- 2
वृश्चिक – शिक्षा से संबंधित लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। संतान से मानसिक पीड़ा हो सकती है तथा कहीं बाहर जा सकते हैं। ओम हनुमते नमः का जप करें।
शुभ रंग- भूरा एवं शुभ अंक 8
धनु – जीवन का प्रत्येक कार्य अपनी मां तथा किसी वृद्ध से पूछकर करना उचित होगा। बड़े इन्वेस्टमेंट तथा व्यापार-व्यवसाय में नुकसान हो सकता है। मां अन्नपूर्णाये नमः का जप करें।
शुभ रंग- गुलाबी एवं शुभ अंक- 7
मकर – आकस्मिक धन मिलने के योग हैं आप अपने कार्य तथा व्यापार के निष्पादन के लिए अच्छी योजना बनाएं तथा टीम वर्क के साथ काम करने से फायदा मिलेगा। ओम कृष्णाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- गेहुंआ एवं शुभ अंक- 3
कुंभ – मानसिक पीड़ा तथा नेत्र संबंधी विकार बढ़ सकते हैं। आप जल का उचित प्रयोग करें तथा खान-पान का ध्यान रखें स्वास्थ्य खराब हो सकता है। ओम चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग- वाइट एवं शुभ अंक- 2
मीन – प्रातः किसी मित्र से बात होने और मुलाकात होने से दिन का शुभारंभ अच्छा होगा। आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। ओम मधुसूदनाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- हरा एवं शुभ अंक- 5
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।