तीरंदाज, इंदौर। बैसाख माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा है। चंद्रमा तुला राशि में गोचर कर रहा है। आज राहु काल शाम 5:10 से 6:44 तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 17 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे…
मेष – भौतिक सुख सुविधाएं एवं अपने पार्टनर से लाभ के योग हैं। पेट संबंधी हल्का विकार होने से मन विचलित हो सकता है ध्यान रखें। ओम भैरवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- पीला एवं शुभ अंक- 4
वृषभ – आपके कार्य क्षेत्र में कुछ कष्ट बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं। आप किसी भी प्रकार की मीटिंग में निर्णय न लें उत्तम होगा। गाय को चारा खिलाकर पीछे मुड़ के न देखें।
शुभ रंग- गुलाबी एवं शुभ अंक- 1
मिथुन – भाग्य प्रबल है। आप अपने व्यापार-व्यवसाय से संबंधित इसी प्रकार के निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं तथा व्यापार वृद्धि के योग हैं। राजनीतिक अवनति के योग बन सकते हैं। कुत्तों को रोटी खिलाएं।
शुभ रंग- लाल एवं शुभ अंक- 7
कर्क – सुख संपत्ति और वाहन के आने के योग हैं तथा प्रॉपर्टी संबंधी लाभ हो सकते हैं। व्यापार व्यवसाय में नए आयाम आने के योग हैं। श्री शिवाय नमस्तुभयम का जप करें।
शुभ रंग- फिरोजी एवं शुभ अंक- 8
सिंह – राजनीतिक पक्ष में पदोन्नति के योग बन रहे हैं। आप किसी बड़े नेता द्वारा सम्मानित भी हो सकते हैं। पेट संबंधी विकार से मन विचलित हो सकता। ॐ हं हनुमते नमः का जप करे।
शुभ रंग- नीला एवं शुभ अंक- 6
कन्या – विदेश संबंधी पुराने चल रहे कार्य में वृद्धि होगी। विदेश से किसी व्यक्ति की मदद से जीवन में खुशी आ सकती है। ॐ नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग- हरा शुभ अंक- 5
तुला – इलेक्ट्रॉनिक संबंधी व्यापार बढ़ेंगे तथा विजुअल तथा शिक्षा संबंधी व्यापार में लाभ होगा। ॐ गुरवे नमः का जप करें।
शुभ रंग- काला एवं शुभ अंक- 6
वृश्चिक – मित्र संबंधी परेशानियों का शिकार हो सकते हैं। आर्थिक संबंधी लाभ होने के योग हैं तथा परिवार की तकलीफ दूर हो सकती है। ॐ श्रीं क्ली नमः का जाप करें।
शुभ रंग- सफेद शुभ अंक- 8
धनु – पराक्रम तथा परिश्रम से आज लाभ प्राप्त होगा एवं कार्य की प्रगति से मन हर्षित रहेगा। हाथ-पैरों में दर्द तथा शारीरिक व्याधि हो सकती है।
शुभ रंग- पीला एवं शुभ अंक- 9
मकर – घर में किसी भौतिक संपदा का आगमन और नए व्यक्ति से जुड़ना, नए विचारों के धरातल पर आने से मन प्रसन्न रहेगा। स्वयं पर भरोसा रखें और आपसी मेल से लाभ होगा। ॐ शुक्राय नमः का जप करें।
शुभ रंग- ग्रे एवं शुभ अंक- 2
कुंभ – व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि तथा हर क्षेत्र में प्रगति होने से आर्थिक लाभ एवं पारिवारिक तालमेल अच्छा रहेगा। पति-पत्नी में तालमेल ठीक होगा। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग- काला एवं शुभ अंक- 5
मीन – पुराने चल रहे विवाद चर्चा में लाभ प्राप्त होगा एवं अपने जीवन के पुराने सहयोगियों का साथ मिलने से कार्य की प्रगति होगी। ॐ चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग- बैगनी एवं शुभ अंक- 3
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।