तीरंदाज, इंदौर। चंद्रमा कन्या राशि में गोचर कर रहा है। आज राहु काल सुबह 10:52 से लेकर दोपहर 12:27 तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 15 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे…
मेष – व्यापार व्यवसाय में वृद्धि एवं आर्थिक लाभ संभव है। स्वास्थ्य का खासा ध्यान रखें स्वास्थ्य खराब हो सकता है। ओम भैरवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- पीला एवं शुभ अंक- 7
वृषभ – शिक्षा से संबंधित लाभ और राजनीतिक लाभ आपको प्राप्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय में खासा लाभ प्राप्त होगा। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग- नीला एवं शुभ अंक- 1
मिथुन – पेट संबंधी विकार एवं जॉइंट संबंधी विकार बढ़ेंगे। व्यापार व्यवसाय मैं वृद्धि एवं धन के उत्तम योग बनेंगे। श्री शिवाय नमस्तुभयम का जप करें।
शुभ रंग- लाल एवं शुभ अंक- 6
कर्क – यात्रा से बचें, दुर्घटना के योग बन रहे हैं। किसी भी विवाद से दूरी आर्थिक नुकसान होने से बचाएगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग- सफेद एवं शुभ अंक- 2
सिंह – छात्रों को उपलब्धि एवं उन्नति के योग बनेंगे। राजनीतिक पदोन्नति तथा सफल यात्रा आपको उत्तम शिखर तक पहुंचाएगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग- नारंगी एवं शुभ अंक- 3
कन्या – ग्रहण काल में आपको घर में मांगलिक कार्य तथा परिजनों से भेंट व्यापार व्यवसाय एवं पदोन्नति के योग को और पुख्ता होंगे। अपनी कुलदेवी की पूजा करें।
शुभ रंग- ग्रे एवं शुभ अंक- 5
तुला – प्रॉपर्टी संबंधी बंटवारे से बचने की कोशिश करें और किसी भी विवाद में न फंसे। कोर्ट कचहरी के योग बन रहे हैं तथा स्वास्थ्य भी खराब होने के योग हैं। गणेश चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग- पीला एवं शुभ अंक- 8
वृश्चिक – कठिन परिश्रम एवं सही मार्ग पर चलकर आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने का रास्ता मिलेगा। राजनैतिक एवं शैक्षिक अवनति के योग हैं। ओम हनुमते नमः का जप करें।
शुभ रंग- काला एवं शुभ अंक- 9
धनु – विदेश यात्रा के उत्तम योग हैं एवं पुराने मित्र से भेंट संभव है। व्यापार-व्यवसाय में हुए नुकसान की भरपाई होगी तथा नए आयाम खुलेंगे। ओम गुरुवे नमः का जप करें।
शुभ रंग- गुलाबी एवं शुभ अंक- 4
मकर – नई संस्था से जुड़ना और नए प्रोजेक्ट पर काम करना आपको आर्थिक लाभ एवं उन्नति के अवसर प्रदान करेगा। किसी बड़े पद पर आसीन हो सकते हैं। ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें।
शुभ रंग- हरा एवं शुभ अंक- 6
कुंभ – पुराने मित्र से मुलाकात तथा वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि प्रदान करेंगे। थोड़ा पेट संबंधी विकार बढ़ सकते हैं, लेकिन लक्ष्य की प्राप्ति करने में आप अथक प्रयासरत रहेंगे। गाय को चारा खिलाएं।
शुभ रंग- सिंदूरी एवं शुभ अंक- 2
मीन – व्यर्थ प्रभास एवं अस्त व्यस्त जीवन से दुखी रहेंगे। राजनीति अवनति तथा सफलता में कमी आपको नया आयाम तथा नए प्रोजेक्ट पर काम करने नहीं देगी। किसी गरीब को भोजन कराएं।
शुभ रंग- गेहुंआ एवं शुभ अंक- 4
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।