तीरंदाज, इंदौर। आज सूर्य मेष राशि में प्रवेश कर रहा है, जिससे खरमास का समापन हो जाएगा। चंद्रमा सिंह राशि में भ्रमण कर रहा है। आज राहु काल 13:41 से 15:16 तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 14 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे…
मेष – मानसिक तनाव में रहते हुए दिन व्यतीत होगा। आर्थिक परेशानियां आपके जीवन की दिशा मोड़ सकती हैं, ध्यान रखें। ओम शनिश्चराय नमः का जप करें।
शुभ रंग- नीला एवं शुभ अंक- 4
वृषभ – आकस्मिक परेशानियां आ सकती हैं तथा व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक हानि हो सकती है। राजनीतिक पक्ष मजबूत होने से दिन शुभ रहेगा। गाय को हरा चारा डालें।
शुभ रंग- काला एवं शुभ अंक- 5
मिथुन – प्रॉपर्टी संबंधी मन में चल रहे विचार का धरातल पर प्रदर्शन होगा एवं अच्छे व्यापार की कामना करने वालों को लाभ होगा। ॐ शुक्राय नमः का जप करें।
शुभ रंग- बैगनी एवं शुभ अंक- 8
कर्क – शासकीय नौकरी करने वालों को आज नई सौगात प्राप्त होगी तथा बाहरी यात्रा के योग बनेंगे। अपने से बड़े अधिकारियों से तालमेल अच्छा रहेगा। ओम भैरवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- कत्थई एवं शुभ अंक- 7
सिंह – तलाक संबंधी मामलों में गति आएगी तथा आपसे संबंध एवं तालमेल पुनः मिलने के योग हैं। व्यापार व्यवसाय में खासा लाभ हो सकता है। ओम गं गणपतए नमः का जप करें।
शुभ रंग- चॉकलेटी एवं शुभ अंक- 4
कन्या – आपने जीवन को प्रभावित करने की भरसक कोशिश करेंगे। किसी सदस्य को लेकर काफी उत्साहित होंगे। ॐ चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग- काला एवं शुभ अंक- 6
तुला – कष्ट एवं बधाएं आपको परेशान कर सकती हैं, परंतु कठिन परिश्रम और लगन से अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे। ॐ ऐंम नमः का जप करें।
शुभ रंग- सफेद एवं शुभ अंक- 4
वृश्चिक – दांपत्य जीवन मधुर रहेगा। व्यापार व्यवसाय में वृद्धि होने से मन हर्षित रहेगा। बड़ों की आज्ञा का पालन करें पता सोच समझकर इन्वेस्ट करें। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग- नीला एवं शुभ अंक- 4
धनु – जीवन के प्रत्येक बड़े महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए आप समय का उचित प्रयोग करें तथा अपने मित्रों तथा सहयोगियों का सहयोग लें, कार्य उत्तम होगा। श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ अंक- गुलाबी एवं शुभ अंक- 6
मकर – आज भाग्य आपके विपरीत हो सकता है। इसलिए कहीं इन्वेस्ट करने से बचें तथा लंबी यात्रा पर जाने से मना करें, उत्तम होगा। ओम भैरवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- पर्पल एवं शुभ अंक- 7
कुंभ – अपने दृढ़ विश्वास तथा कार्य की चेष्टा प्रगति दिलाएगी और वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने में मदद करेगी। ओम क्लीं नमः का जप करें।
शुभ रंग- चॉकलेटी एवं शुभ अंक- 2
मीन – आज घर में खुशियां आएंगी और परिवार के साथ अधिक समय बीतने के योग हैं, जिससे आपको आर्थिक लाभ तथा सुखी जीवन की प्राप्ति होगी। आप चींटियों को आटा तथा गाय को रोटी खिलाएं।
शुभ रंग- कत्थई एवं शुभ अंक- 5
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।