इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री के चयन के लिए सोमवार 11 अप्रैल 2022 को वोटिंग होगी। देश की नेशनल असेंबली में हफ्तों तक चले सियासी ड्रामे के बाद शनिवार को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सदन में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 मतों के साथ मतदान से दूर रही।
इमरान खान की सरकार के अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद अब पाकिस्तान की नेशनल असेंबली 11 अप्रैल (सोमवार) को नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए मतदान करेगी। डॉन अखबार ने नेशनल असेंबली के पीठासीन अधिकारी अयाज सादिक के हवाले से कहा कि नए प्रधानमंत्री के लिए नामांकन पत्र रविवार दोपहर दो बजे तक जमा किया जा सकता है। इसके बाद दोपहर तीन बजे नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए सोमवार को सुबह 11 बजे विधानसभा का सत्र बुलाया गया है।
बताते चलें कि पाकिस्तान नेशनल असेंबली की कुल 342 सदस्य हैं। इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कुल 174 वोट पड़े। फिलहाल शाहबाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के नेशनल असेंबली में 84 सांसद हैं। बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के पास कुल 47 सांसद हैं। ऐसे में अगर संख्या के हिसाब से देखें तो सबसे मजबूत पार्टी PML-N है, जिससे बिलावल की पार्टी पीपीपी भी प्रधानमंत्री पद पीएमएल-एन को देने को तैयार है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान की नई सरकार में प्रधानमंत्री के बाद अहम पद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को जा सकता है। अब जब यह साफ हो गया है कि पीएमएल-एन में प्रधानमंत्री का पद जा रहा है, जिसके लिए पार्टी के सबसे मजबूत नेता शाहबाज शरीफ सदन में विपक्ष के नेता भी हैं। वह तीन बार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। ऐसे में शाहबाज शरीफ का पाकिस्तान का अगला पीएम बनना तय है।