सुकुमा। नक्सलियों ने रविवार रात को एक यात्री बस में आग लगा दी। यह बस सुकुमा के कोंटा से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी। सड़क पर पहले से घेराबंदी किए नक्सलियों ने पहले बस को रोका और सभी यात्रियों को पहले नीचे उतारा और बस में आग लगा दी। इससे बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना सुकुमा के कोंटा से लगभग 15 किमी दूर की है।
बता दें 25 अप्रैल को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा, बीजापुर व सुकुमा में बंद का ऐलान किया है। बंद से पहले रविवार रात को नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। हैदराबाद जा रही यात्री बस को नक्सलियों ने देर रात कोंटा से 15 किमी दूर सरिवेल्ला गांव के पास आग के हवाले किया। इससे पहले सभी यात्रियों को नीचे उतारा और बस की डीजल टंकी को फोड़कर उसी डीजल से बस में आग लगा दी। कुछ ही देर में बस पूरी तरह राख हो गई।
बताया जा रहा है कि बस को फूंकने के बाद नक्सलियों ने ड्राइवर व यात्रियों को भी धमकी दी। हथियार बंद नक्सलियों को देखकर यात्री भी दहशत में थे। बीच सड़क पर छोड़ने के बाद यात्रियों को काफी दिक्कतें हुई। इसके बाद मौके से पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थलों पर भिजवाया। वहीं पुलिस आसापास सर्चिंग भी शुरू की लेकिन तब तक नक्सली भाग चुके थे। वहीं पुलिस ने सोमवार सुबह जली बस को सड़क से निकालने का का शुरू किया गया।