बिलासपुर। जमीन का रकबा बढ़ाने के नाम पर घूस में शराब की बोतल मांगने वाले नायब तहसीलदार पर कार्रवाई हो गई है। वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तल ने यह कार्रवाई की है। बिलासपुर कलेक्टर ने इस गंभीर मामला माना है और नायब तहसीलदार को मस्तुरी तहसील कार्यालय से हटा दिया गया है।
बता दें बिलासपुर के मस्तुरी तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें तहसीलदार जमीन का रकबा बढ़ाने के लिए महंगी शराब की डिमांड कर रहे हैं। वीडियो में कह रहे हैं कि चलो ब्लेंडर प्राइड मंगाओ, और पूछ भी रहे हैं कि यह ब्लेंडर प्राइड कितने में आता है। यही इस मामले में उसका एक अन्य कर्मचारी भी कमीशन खा रहा था।
दरअसल तीन दिन पहले ग्राम गोडाडीह का एक ग्रामीण अपनी जमीन का रिकॉर्ड सुधारने व रकबा बढ़ाने के लिए नायब तहसीलदार के पास पहुंचा था। इस दौरान उनके आवेदन पत्र पर दूसरे पक्ष को सुने बिना ही नायब तहसीलदार ने ग्रामीण का जमीन रकबा बढ़ाने का निर्देश दे दिया। इस दौरान उसने ग्रामीण से मंहगी शराब की बोतल की डिमांड की थी। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और वायलर कर दिया।
कलेक्टर ने कहा गंभीर है मामला
वीडियो वायरल होने के बाद यह बिलासपुर कलेक्टर सरांश मित्तल तक पहुंचा। कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता लिया है। उन्होंने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच में यह बात सामने आई है कि तहसीलदार सारांश मित्तल द्वारा शराब की डीमांड की जा रही है। सरकारी दफ्तर में एक अधिकारी से ऐसे कृत्य की अपेक्षा नहीं की जा सकती। कलेक्टर ने आदेश जारी कर नायब तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से मस्तुरी तहसील कार्यालय से हटा दिया है।