भिलाई। मारपीट के आरोपी पार्षद पुत्रों के समर्थन में वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन व दुर्ग सांसद विजय बघेल सामने आए। बुधवार को छावनी सीएसपी कार्यालय पहुंचे सांसद विजय बघेल ने कहा कि पार्षद सत्यादेवी जायसवाल के पुत्रों पर एकतरफा कार्रवाई की गई है। उन्होंने पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष जांच करने कहा है। उन्होंने कहा है कि बिना जांच के किसी एक पक्ष पर कार्रवाई करना गलत है।
बता दें 14 अप्रेल को छावनी थाने में प्रगती नगर कैंप एक निवासी प्रवीण त्रिपाठी ने वार्ड पार्षद सत्यादेवी जायसवाल के पुत्रों पर मारपीट का आरोप लगाया था। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि पार्षद पुत्रों ने पाइपलाइन लीकेज की मरम्मत कराने की बात पर उसके साथ मारपीट की। यही नहीं पार्षद पुत्रों ने घर पहुंचकर घर वालों से भी मारपीट की थी। इस मामले में शिकायत के बाद छावनी पुलिस ने पार्षद पुत्रों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 452, 506 के तहत केस दर्ज किया गया।
सांसद बघेल ने कहा एकतरफा कार्रवाई सही नहीं
मारपीट के आरोपी भाजपा पार्षद सत्यादेवी जायसवाल के पुत्रों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे सांसद बघेल ने कहा कि एकतरफा कार्रवाई सही नहीं है। सीएसपी छावनी दफ्तर पहुंचे सांसद विजय बघेल ने कहा कि हाथापाई सड़क पर हुई, जिस पर समझौता किया जा सकता था। मगर घटना में पार्षद पुत्रों को आरोपी बनाना गलत है। इस मामले में एकतरफा कार्रवाई की गई तो सड़क पर लड़ाई लड़ी जाएगी।
सांसद विजय बघेल के साथ वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन भी पहुंचे थे। उन्होंने ने भी कार्रवाई का विरोध किया। वहीं पार्षद सत्यादेवी जायसवाल का कहना है कि इस मामले में एक पक्ष की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया। वहीं हमारे आवेदन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। इस मौके पर सांसद विजय बघेल सहित सभी भाजपाइयों ने सीएसपी को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर सीएसपी कौशलेंद्र पटेल ने सभी को आश्वास्त किया है कि वे निष्पक्ष जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे।