तीरंदाज, खैरागढ़। यहां विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का दौर थमने से पहले साड़ियों से भरी पिकअप पकड़ाने से हडकंप मच गया है। शुक्रवार देर रात रेंगाकठेरा में एक पिकअप वैन पकड़ाया है जिसमें भारी मात्रा में साडियां रखी हुई थी। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेस चुनाव में जीत के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है।
मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग की टीम को कल साड़ियों से भरी पिकअप वैन के खैरागढ़ की ओर जाने की सूचना मिली थी। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रेंगाकठेरा गांव में देर रात 11 से 12 बजे के बीच साड़ियों से भरी पिकअप देखी और पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलने के बाद रेंगाकठेरा गांव में पुलिस व चुनाव आयोग की टीम ने पिकअप वैन की तलाशी जिसमें बड़ी संख्या में साड़ियां पाई गईं। वाहन चालक इन साड़ियों को लेकर कोई जानकारी नहीं दे पाया।
इधर साड़ियों से भरी पिकअप के पकड़ाने के बाद भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए अब गलत हथकंउ अपना रही है। कांग्रेस को खैरागढ़ विधानसभा में अपनी हार दिख रही है इसलिए अब महिलाओं को लुभाने के लए साड़ी बांटने का प्लान बनाया है। भाजपा के आरोपो के बीच अब तक कांग्रेस की ओर किसी का बयान नहीं आया है। वही पुलिस व आयोग की टीम को भी अभी तक इस साड़ियों के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।
एक घर से भी मिली साड़ियां
पुलिस व निर्वाचन आयोग टीम को रेंगाकठेरा के एक घर में भी बड़ी संख्या में साड़ियां रखे होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस व निर्वाचन आयोग की टीम ने वहां भी दबिश दी और साड़ियां जब्त की है। इधर साड़ियों से भरी पिकअप पुलिस व निर्वाचन आयोग की टीम ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने बड़ईटोला गांव के पास बने चेकपोस्ट के पास एक शख्स के पास से 3 लाख रुपए भी जब्त किया है। इन रुपयों के संबंध में शख्स कोई जानकारी नहीं दे पाया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।