तीरंदाज, डेस्क। कन्नड़ सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी ‘केजीएफ 2’ के हिंदी वर्जन ने दूसरे वीकेंड पर भी अपना जलवा बरकरार रखा है। इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा के बड़े बड़े दिग्गजों को हिला डाला है। फिल्म की सफलता को देख इस सप्ताह ईद के मौके पर रिलीज हो रही दो फिल्में रनवे 34 और हीरोपंती 2 पर भी असर पड़ सकता है।
ट्रेड पंडितों का कहना है कि ईद पर फिल्म ‘केजीएफ 2’ के कारोबार पर और उछाल देखने को मिल सकता है क्योंकि इस फिल्म में मुस्लिम किरदारों को कहानी में खास तवज्जो दी गई है। वहीं इस फिल्म की सफलता ने इसके सबका चहेता बना दिया है। केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने अब तक सवा तीन सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। तीसरे वीकेंड तक इस फिल्क के 400 कारोड़ का कलेक्शन पार करने की उम्मीद है।
दूसरे रविवार को 40 करोड़ कमाए
फिल्म रिलीज होने के बाद दूसरे रविवार तक 11 वें दिन कलेक्शन के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। रविवार को फिल्म ने लगभग 40 करोड़ का कारोबार किया है। इससे पहले शनिवार को भी फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा। यही वजह है फिल्म का कलेक्शन लगातार बढ़ता ता रहा है। यही रफ्तार रही तो हिन्दी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बाहुबली 2 का भी रिकार्ड तोड़ देगी।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘केजीएफ 2’ की हुई करीब 40 करोड़ रुपये की नेट कमाई में से आधे से ज्यादा हिस्सा फिल्म के हिंदी वर्जन से आया है। फिल्म ने दूसरे रविवार को हिंदी वर्जन से 21 करोड़ रुपये, कन्नड़ में सात करोड़ रुपए, तेलुगू में पांच करोड़ रुपए, तमिल में 7.20 रुपए करोड़ रुपए व मलयालम में करीब 3.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं फिल्म की शनिवार की कुल कमाई करीब 46.50 करोड़ रुपए रही।
बाहुबली 2 ने कमाए थे 510 करोड़
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी की रविवार को हुई तगड़ी कमाई के साथ फिल्म का कलेक्शन अब करीब सवा तीन सौ करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। अभी फिल्म को रिलीज हुए केवल 11 दिन ही बीते हैं। देश में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने का खिताब तेलुगू फिल्म ‘बाहुबली 2’ के नाम है जिसके हिंदी डब वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ रुपए कमाए थे। केजीएफ 2 की कमाई देखकर कर अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही यह फिल्म नए रिकार्ड बनाएगी।