भिलाई। आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले तीसरे ब्रांच का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। महादेव बुक क्रिकेट बैट 9 के नाम से चला रहे 8 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मामले पर सूचना आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदय बीएन मीणा के निर्देश पर टीम तैयार कर सोमवार को छापेमारी की गई। जहां आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 54,730 रूपए, 8 नग मोबाइल फोन 1,70,700 रूपए का, एक एटीएम कार्ड, 5 नग सट्टा-पट्टी, पेन सहित 2.25,430 रुपए की जप्ती की गई। आरोपियों पर धारा सदर 4(क) जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेन्द्र देव पटेल एवं थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक विशाल सोन के मार्गदर्शन में आईपीएल जुआ में लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले में जुआ सट्टा ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट मैचों में सट्टे के कारोबार पर अंकुश लगाने लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
सूचना के आधार पर थाना प्रभारी छावनी के नेतृत्व में आईपीएल टुर्नामेंट शुरू होने के बाद से सट्टे बाजों पर नजर रखी जा रही है। टीम बनाकर मुखबिरों की सूचना के आधार पर छापेमारी की जा रही है। युग निर्माण के पास सतनाम भवन में रेड की कार्यवाही की गई।
पकड़े गए आरोपियों में राहुल मुडगरे उर्फ अमन, जयशंकर प्रसाद, सागर सिंह, विकास सिंह उर्फ बाबू, सन्नी चौधरी, एन सुनील, सौरभ शुक्ला एवं अनिल सिंह उर्फ झुमरू शामिल है। आरोपी अपने इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प एवं टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी का कारोबार चला रहे थे। आरोपी आईडी पासवर्ड प्रदाय कर ऑनलाईन पेमेंट का आदान-प्रदान कर सट्टा खिलवा रहे थे।
कार्यवाही में थाना प्रभारी छावनी, निरीक्षक विशाल सोन, उनि. नरेश सार्वा, प्रआर. जसपाल सिंह, आरक्षक जीत नारायण यादव, अमित सिंह, त्रिलोक भाटी, धर्मेन्द्र सिंह की भूमिका रही।
ये हैं पकड़े गए आरोपी
1. राहुल मुडगरे उर्फ अमन खान पिता वाहद खान, (26 वर्ष), शारदा पारा मुरकट्टा स्कूल के पास, थाना छावनी,
2. जयशंकर प्रसाद पिता कांता प्रसाद, (42 वर्ष), संतोषी पारा मिलन चौक केम्प 2, थाना छावनी।
3. सागर सिंह पिता सर्वजीत सिंह (27 वर्ष), ईडब्लूएस 671, थाना वैशाली नगर ।
4. विकास सिंह उर्फ बाबू पिता सजावल सिंह (30 वर्ष), घासीदास नगर, थाना जामुल हनुमान मंदिर के पास।
5. सन्नी चौधरी पिता रमेश चौधरी, (26 वर्ष), एसीसी चौक, सिम्पलेक्स उघोग के सामने राजीव नगर, थाना जामुल।
6. एन सुनील पिता एन श्रीनिवास राव, (32 वर्ष), कैलाश नगर, लोहिया रोड महावीर रोड मार्ग, मकान नं 18 थाना जामुल।
7. सौरभ शुक्ला पिता ओमप्रकाश शुक्ला (27 वर्ष), बाबादीप नगर, दुर्गा मंदिर के पास थाना वैशाली नगर।
8. अनिल सिंह उर्फ झुमरू पिता स्व. हरजीत सिंह (29 वर्ष), रूआबांधा भिलाई थाना भिलाई नगर।