भिलाई। सुपेला पुलिस ने यश बैंक के मैनेजर के खिलाफ फर्जी खाता खोलने का मामला दर्ज किया है। यश बैंक के मैनेजर पर आरोप है कि उसने अपने दोस्त को धोखे में रखकर खाता खोला जो किसी अन्य के द्वारा हैंडल किया जा रहा था। जानकारी लगने पर असली खाताधारक खाता बंद करने पहुंचा तो बैंक मैनेजर ने कर्मियों से मिलकर उससे मारपीट की। अब इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शंतिनगर निवासी हरिकांत द्विवेदी ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि यश बैंक के मैनेजर व वहां काम करने वाले उसके दोस्त ने मिलकर उसके नाम से फर्जी खाता खुलवाया और उसका संचालन किसी और से कराया जा रहा है। हरिकांत ने बताया कि 4 साल पहले उसका दोस्त साहिल महिलांग ने यह कहकर मैनेजर से मिलवाया कि उसे खाते खुलवाने का टारगेट मिला है।
दोस्त के कहने पर वह मैनेजर से मिला और खाता खुलवाने के लिए अपने दस्तावेज दिए। बैंक ने नए खाते के लिए नया नंबर मांगा जो किसी दूसरे बैंक से लिंक न हो। लेकिन हरिकांत ने उसे अपना वही नंबर दिया जो उसके दो अन्य खातों से भी लिंक हैं। इसके बाद खाता नहीं खुला और वह वापस चला गया। कुछ दिन पहले ही हरिकांत के मोबाइल पर यश बैंक से ट्रांजेक्शन का मैसेज आया।
हरिकांत को शक हुआ कि उसके नाम यश बैंक में खाता खोला गया है और उसे कोई दूसरा संचालित कर रहा है। इसके बाद वह खाता बंद कराने बैंक पहुंचा लेकिन मैनेजर व कर्मचारियों ने उससे मारपीट की। इसे लेकर उसने सुपेला थाने में मैनेजर व कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर जांच के बाद सुपेला पुलिस ने यश बैंक के मैनेजर व साहिल माहिलांगे सहित अन्य खिलाफ धारा 294, 323, 506, 417, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।