नई दिल्ली। 12वीं के नतीजे आने के बाद जल्द ही कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब छात्र प्रत्यक्ष तरीके से एक साथ दो पूर्णकालिक डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने इस बारे में एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अब छात्र एक साथ दो डिग्री कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। दोनों डिग्री या तो एक ही विश्वविद्यालय से या विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्राप्त की जा सकती हैं।
वर्चुअल मीटिंग में बोलते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को शारीरिक रूप से या ऑनलाइन मोड में दो डिग्री प्रोग्राम करने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही कहा कि यूजीसी की ओर से जल्द ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
विश्वविद्यालय तय करेंगे अनिवार्य उपस्थिति होगी या नहीं
यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि इससे छात्रों को नया ज्ञान प्राप्त करने का अधिकार मिलेगा। बुधवार को यूजीसी की वेबसाइट पर एक घोषणा के बाद दिशा-निर्देश लागू होंगे, जिन्हें वैधानिक निकायों द्वारा अपनाया जा सकता है और उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) को नियंत्रित किया जा सकता है। विश्वविद्यालय यह तक करेंगे कि अनिवार्य उपस्थिति होगी या नहीं। यूजीसी ने इसे अनिवार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालयों के लिए वैकल्पिक होगा।
छात्रों को होगा फायदा
इस व्यवस्था के लागू होने के बाद छात्रों के ज्ञान के रास्ते तो खुलेंगे ही। साथ ही आगे चलकर नौकरी करने के लिए भी उनके पास दो विकल्प होंगे। जिस तरफ उन्हें बेहतर रास्ता दिखे, उस दिशा में अपनी दूसरी डिग्री के साथ वह आगे बढ़ सकेंगे। इसके अलावा पहले यह व्यवस्था नहीं होने से छात्रों को एक डिग्री के पूरा होने का इंतजार करना होता था, जिसकी वजह से समय अधिक लगता था। मगर, अब ऐसा नहीं होगा।