रायगढ। जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के खिलाफ शिकायत पर बिना जांच दर्ज किए गए एफआईआर को लेकर जिला भाजपा में उबाल आ गयाl मामले में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। वे थानेदार को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे।
एफआईआर के विरोध में 12 बजे भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं का हुजूम लग गया था। उसके बाद रैली सुभाष चौक से सीटी कोतवाली पहुंचे। जहां थाने के सामने लगभग घंटेभर रोड पर बैठकर फर्जी एफआईआर बंद करो के नारे लगाए। इस दौरान ट्रैफिक जाम ना हो इसके लिए ट्रैफिक रूट बदल दिया गया था। उसके बाद भी जाम की स्थिति बनती रही। इस दौरान पार्टी के बड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिसमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान नारे लगाते हुए कार्यकर्ता थानेदार मनीष नागर की बर्खास्तगी की लगातार मांग कर रहे थे। इधर कांग्रेस ने मामले पर कहा कि भाजपा दवाब बनाकर एफआईआर को वापस करवाना चाहती है। प्रदर्शन के घंटेभर बाद भाजपा के पांच सदस्यी प्रतिनिधमंडल सीटी कोतवाली में अधिकारियों से मिलने पहुंचे। जहां बैठकर एडिशनल एसपी से चर्चा की। प्रतिनिधमंडल ने कहा भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल पर दर्ज शिकायत फर्जी है। अतः एफआईआर को वापस लिया जाए। वहीं टीआई मनीष नागर को बर्खास्त किया जाए। इस दौरान एएसपी ने कहा कि जो कार्यवाही की गई है वह विधि सम्मत है।

थाने में एएसपी के पास अपनी बात रखता प्रतिनिधिमंडल।
भाजपा का कहना है कि शिकायतकर्ता ने पहले प्रदेश भाजपा में अपनी शिकायत सौंपी, उसके बाद कोतवाली में अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कोतवाली ने बिना जांच किए ही उमेश अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लियाl इस मामले को लेकर जिला भाजपा पदाधकारी के साथ नेता प्रतिपक्ष ने भी ज्ञापन सौंपा और इस शिकायत को झूठा बतायाl
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय में इस अहम मुद्दे पर जिला भाजपा की बैठक उपाध्यक्ष कौशलेश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई थी l जिसमे यह निर्णय लिया गया कि पुलिस ने राजनैतिक दबाव में झूठी शिकायत पर जिला भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैl इस मामले को लेकर माननीय रायगढ़ न्यायालय में परिवाद भी दायर किया गया हैl जिला भाजपा की ओर से इस मामले में टीआई के निलंबन की मांग करने कोतवाली का घेराव करने का निर्णय लिया गया थाl
सिटी कोतवाली के घेराव के दौरान प्रदेश मंत्री व भाजपा नेता ओपी चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गिरधर गुप्ता, पूर्व मंत्री सत्यानन्द राठिया, विधायक सुनीति राठिया, पूर्व विधायक केरा बाई मनहर, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, जगन्नाथ पाणिग्रही, जिला विवेक रंजन सिन्हा, बृजेश गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत सोमावार, महामंत्री अरुणधर दीवान, सतीश बेहरा, उपाध्यक्ष ज्योति पटेल, बब्बल पाण्डेय, शांता साय, मंत्री रत्थु गुप्ता आदि मौजूद थेl
(TNS)