रायपुर। खैरागढ़ उपचुनाव में जीत के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना वादा पूरा कर दिया। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई छत्तीसगढ़ का 33 वां जिला बन गया है। इस संबंध में सरकार ने छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिूसचना 18 अप्रैल को प्रकाशित कर कर दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए इसके तहत परिवर्तन के स्वरूप अंतर्गत जिला राजनांदगांव के उपखण्ड-खैरागढ़ एवं छुईखदान तथा तहसील खैरागढ़, गंडई एवं छुईखदान को समाविष्ट करते हुए नवीन जिला ‘‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’’ का सृजन होगा। नवीन जिला ‘‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’’ की सीमाएं अंतर्गत इसके उत्तर में जिला कबीरधाम दक्षिण में तहसील डोंगरगढ़ एवं राजनांदगांव जिला-राजनांदगांव, पूर्व में तहसील-साजा जिला बेमेतरा एवं तहसील-धमधा, जिला दुर्ग और पश्चिम में तहसील लांजी, जिला बालाघाट (म.प्र.) होगी।
उल्लेखनीय है कि राजपत्र में इस सूचना के प्रकाशन के दिनांक से 60 दिवस की समाप्ति पर, प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस संबंध में कोई भी आपत्तियां या सुझाव, लिखित में सचिव छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, कैपिटल कॉम्पलेक्स, नवा रायपुर अटल नगर जिला रायपुर को उक्त अवधि के समाप्ति के पूर्व भेजे जा सकेंगे।
उपचुनाव में की थी घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ उपचुनाव से पहले कहा था की खैरागढ़-छुईखदान -गंडई को मिलाकर नया जिला बनाया जाएगा। इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल का कहना था कि खैरागढ़ क्षेत्र का विकास पिछले 15 वर्षों में पिछड़ा रहा। नया जिला बनने थे क्षेत्र का तेजी से विकास भी होगा और लोगों को सुविधाएं भी मिलेंगी। सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि 16 अप्रैल को खैरागढ़ में कांग्रेस की जीत होगी और 17 अप्रैल को खैरागढ़-छुईखदान- गंडई नया जिला बना दिया जाएगा।
3 साल में बनाए 6 जिले
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने खैरागढ़ छुई खदान गंडई को मिलाकर बीते 3 सालों में 6 जिलों का गठन किया है। इससे पहले छत्तीसगढ़ में 27 जिले थे। नया जिला बनने के साथ ही छत्तीसगढ़ में अब जिलों की संख्या 33 हो गई है। जब छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ था उस समय महज 16 जिले ही थे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 15 वर्षों में 11 जिलों का गठन किया। वहीं कांग्रेस की सरकार ने 3 साल में ही 6 नए जिले बना दिए।
कांग्रेस सरकार में हुआ इन जिलों का गठन
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तीन साल में पांच जिलों का गठन किया। भूपेश बघेल सरकार ने अब तक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ व मोहला-मानपुर को जिला बनाया है। वहीं अब खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को भी नया जिला बना दिया गया है। खैरागढ़ के नया जिला बनते ही क्षेत्र के लोगों में जश्न का माहौल है। लोग अपनी तरह से सीएम भूपेश बघेल का आभार जता रहे हैं।
सीएम बघेल ने किया वादा, खूब हुई सियासत
बता दें उपचुनाव में कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी कर खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल को कांग्रेस की जीत होगी और 17 अप्रैल का खैरागढ़ जिला बनेगा। इस वादे को लेकर सियासत भी खूब हुई। लगातार भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने का प्रयास किया लेकिन सीएम बघेल अपने वदे पर अड़ग रहे और अब उन्होंने नया जिला बनाकर विपक्ष को करारा जवाब दिया है।