तीरंदाज, भिलाई। शहर के चरोदा बस्ती में एक बहुत ही दर्दनाक घटना हुई। झोपड़ी में लगी आग की चपेट में आकर एक व्यक्ति जिंदा जल गया। आग लगने के बाद वो खुद को बचाने के लिए दरवाजे की ओर भागा। लेकिन, सामने के कमरे में आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। वो खुद को बचाने के लिए दूसरे कमरे में गया। लेकिन, कुछ ही मिनट में आग दूसरे कमरे तक पहुंच गई और वो उसमें ही जिंदा जल गया। सूचना पर पुरानी भिलाई पुलिस और नगर सेना का फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। पहले आग को बुझाया गया और उसके बाद शव को बाहर निकाला जा सका। इस मामले में पुरानी भिलाई पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
जानकारी के मुताबिक ये दर्दनाक घटना चरोदा बस्ती के कमलनारायण चौक के एक झोपड़ी में हुई। वहां पर सोनू निषाद (42) अपनी छोटी बहन सोनिया निषाद (37) के साथ रहता था। सोनू निषाद मजदूरी का काम करता था और शराब पीने का आदी था। वहीं उसकी बहन सोनिया निषाद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वो अधिकांश समय घर से बाहर ही घूमती रहती है। पड़ोसी उसे खाना दे देते हैं तो वो उसे खाकर बाहर ही सो जाती है।
शुुक्रवार की रात को सोनू निषाद शराब पीकर घर आया और खाना बनाने खाने के बाद सो गया। करीब नौ बजे घर के सामने वाले कमरे में आग लगी। सोनू निषाद की नींद खुली तो बाहर निकलने की कोशिश करने लगा। लेकिन, कमरे में पूरी तरह से आग के फैलने के कारण वो बाहर नहीं निकल सका। जान बचाने के लिए वो अंदर वाले कमरे में जाकर छिप गया। लेकिन, कुछ ही देर में आग दूसरे कमरे तक पहुंच गई और वो जिंदा जल गया।
उसकी चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन, वे सफल नहीं हो सके। जब तक फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक सोनू निषाद की मौत हो चुकी थी। सामने वाले जिस कमरे में आग लगी थी। वहीं पर चूल्हा भी था। आशंका जताई जा रही है कि चूल्हे की आग से ही कमरे में आग लगी होगी और ये घटना हुई होगी।
ये रात करीब नौ बजे की घटना है। आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। अभी मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की गई है।
– विनय सिंह बघेल, टीआई पुरानी भिलाई