नई दिल्ली। इंडिया पोस्ट ने शनिवार को कुछ फर्जी वेबसाइट्स के बारे में लोगों को सचेत किया। लोगों को सलाह दी गई है कि वे ठगों के झांसे में न आएं। कुछ फर्जी वेबसाइट सोशल मीडिया पर दावा कर रही हैं कि सर्वे और क्विज के जरिए सरकारी सब्सिडी दी जाएगी, जो पूरी तरह से भ्रामक और गलत है।
संचार मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि हम देश के लोगों को यह बताना चाहते हैं कि भारतीय डाक सर्वे आदि के आधार पर सब्सिडी, बोनस या पुरस्कार की घोषणा नहीं कर रहा है। ऐसी सूचनाओं, ईमेल या संदेशों पर भरोसा न करें। यदि आपको भी ऐसे ही मेल या मैसेज मिले हों, तो उन पर क्लिक न करें। साथ ही अपनी निजी जानकारियों को भी अजनबी या संदिग्ध लोगों के साथ साझा नहीं करें।
इंडिया पोस्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। ट्वीट में लिखा था, ‘फर्जी वेबसाइट’ http://adoptiondiscern.top/indiapost/tb.php?ruyofamp1650528224386 कई वेबसाइट इंडिया पोस्ट पर लकी ड्रॉ होने का दावा कर रही हैं। भारतीय डाक/डाक विभाग का ऐसी गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसी धोखाधड़ी गतिविधियों से सावधान रहें।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इन दिनों फेक लकी ड्रा तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें लोगों को पर्सनल डिटेल शेयर करने के बदले 6,000 रुपए जीतने का मौका मिलने का दावा किया जा रहा है।
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो फैक्ट चेक ने इस दावे को फर्जी करार देते हुए कहा है कि यह एक घोटाला है और इसका भारतीय डाक से कोई लेना-देना नहीं है। अगर आपको भी भारतीय डाक के लकी ड्रा के नाम से कोई संदेश मिलता है, तो अपनी निजी जानकारी साझा न करें।