धमतरी। जिले में दो युवकों की मौत करंट लगने से हो गई। जिले में दोनों हादसे अलग-अलग क्षेत्रों में हुए। एक मामले में वेल्डिंग करते समय युवक को करंट लगा वहीं दूसरे मामले में सर्किट निकालते समय पोल पर बिजली का झटका लगने से युवक की मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है। शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
करंट लगने से युवक की मौत का पहला मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां रुद्री रोड स्थित कार सैलून नाम की दुकान में शशिकांत देवांगन नाम के शख्स की करंट लगने से मौत हो गई। इस दुकान में कार रिपेयरिंग का काम किया जाता है।
सोमवार की शाम को शशिकांत देवांगन वेल्डिंग करने के लिए मशीन शुरू किया। जैसे ही शशिकांत ने वेल्डिंग करना शुरू किया तो उसे झटका लगा। जिस जगह पर वह वेल्डिंग कर रहा था वह जगह गीली थी जिसके कार उसे झटका लगा। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं दूसरा मामला जिले के कुरद थाना क्षेत्र का है। यहां 28 साल के वेद राम निषाद सोमवार शाम को बिजली गुल होने पर अपने दोस्तों के साथ फाल्ट देखने चला गया। इस दौरान वहां एक खेत में लगे बिजली के पोल पर सर्किट उतारने के लिए चढ़ गया।
सर्किट निकालते समय वह बिजली की चपेट में आ गया और झटके के साथ नीचे गिरा। उसके दोस्तों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।