दुर्ग। बीती रात सड़क पर टहल रही महिला से चेन स्नेचिंग का प्रयास किया गया। घटना पद्मनापुर चौकी क्षेत्र का है। यहां के पॉश कॉलोनी में सड़क पर महिला जा रही थी इस दौरान पहले से खड़े बदमाश ने महिला का चेन खींचने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। इस प्रयास में महिला सड़क पर गिर गई और काफी देर तक नहीं उठी। इससे घबरा कर बदमाश भाग गया। आसपास के लोगों ने महिला को उठाया और अस्पताल पहुंचाया।
पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि चेन स्नेचिंग के प्रयास का यह मामला पद्मानाभपुर दुर्ग स्थित उद्योग पति मोहन राठी के निवास के सामने की है। उन्हीं के निवास के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरों में यह पूरी घटना रिकार्ड हो गई। सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे की यह घटना बताई जा रही है।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किर लिया है और आरोपियों की तलाया की जा रही है। आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
बाइक पर आए थे बदमाश
सीसी टीवी कैमरे में रिकार्ड इस घटना में स्पष्ट दिख रहा है कि दो बदमाश बाइक पर पहुंचते हैं। एक बदमाश तिराहे पर उतर जाता है और दूसरा बाइक लेकर कुछ दूरी पर खड़ा हो जाता है। इसके बाद तिराहे पर खड़ा बदमाश अकेली महिला के गुजरने का इंतजार कर रहा होता है। कुछ देर में महिला वहां से गुजरती है तो फूर्ती के साथ बदमाश महिला के गले में चेन पर हाथ मारता है।
सड़क पर गिर पड़ी महिला
बदमाश तेजी से चेन खींचने का प्रयास करता है कि लेकिन अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाता। इस प्रयास में महिला गिर जाती है। इसके बाद बदमाश अपने साथी ओर भाग जाता है। इस दौरान कॉलोनी का एक व्यक्ति बदमाशों के पीछे भागता है लेकिन तब वे भाग चुके होते हैं। जिस महिला से चेन स्नेचिंग का प्रयास हुआ उनकी पहचान पद्मानाभपुर निवासी श्रीमती उर्मिला मित्तल के रूप में हुई है। घटना के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।