रायपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने समय से पहले स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। बुधवार को आदेश जारी होने के बाद टीचर्स को कन्फ्यूजन हो गई। टीचर्स को यह समझ नहीं आ रहा था कि बच्चों की छुट्टियां हैं तो उनकी क्या स्थिति रहेग। गुरुवार शाम को सरकार ने आदेश जारी कर शिक्षकों की कन्फ्यूजन दूर कर दी है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बच्चों के साथ शिक्षकों की भी 24 अप्रैल से छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार शाम स्पष्ट कर दिया कि 24 अप्रैल से बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों का भी अवकाश होगा। इसके लिए विभाग ने अलग से आदेश जारी किया है। इसके साथ ही शिक्षकों के चेहरों पर भी मुस्कान आ गई है। अब इन्हें भीषण गर्मी में स्कूल जाने की जरूरज नहीं होगी।
एक दिन पहले जारी हुआ था बच्चों के लिए आदेश
बता दें स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार शाम को गर्मी की छुट्टियों को लेकर आदेश जारी हुआ था। सकूल शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 24 अप्रैल से गर्मी का अवकाश का आदेश जारी किया गया। सरकार ने 24 अप्रैल से 14 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। इस बार सरकार द्वारा कुल 52 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जा रहा है।
फरवरी में भी हुआ था एक आदेश जारी
गर्मी की छुट्टियों को लेकर फरवरी में भी एक आदेश जारी किया गया था। उस दौरान स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 मई से 15 जून तक केवल 32 दिनों के लिए घोषित किया था। लेकिन बढ़ती गर्मी ने सरकार को अपना निर्णय बदलने पर मजबूर कर दिया। गर्मी के कारण सरकार ने संशोधित आदेश जारी कर पूर्व की अपेक्षा ज्यादा छुटिटयां दे दी हैं। इस बाद पूरे 52 दिनों की छुटिटयों की घोषणा की गई है।