रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 ट्रेनों को रद्द किए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इस एसईसीआर से मांग की है कि इस आदेश को तत्काल रद्द किया जाए। इस संबंध में सीएम बघेल का कहना है कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाल व यहां से बनकर जाने वाली इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
बता दें कि बता दें दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक द्वारा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 23 एक्सप्रेस तथा लोकल ट्रेनों का परिचालन 24 अप्रैल से 23 मई के बीच एक माह के लिये बंद कर दिया गया है। इससे पहले भी 31 मार्च को आदेश जारी कर 10 लोकल ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। जो कि अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। इस ट्रेनों के बंद होने के कारण भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अपर मुख्य सचिव ने लिखा है पत्र
मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने इस संबंध में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र में लिखा है कि इसके पूर्व भी प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के नाम पत्र लिखकर रद्द किए गए ट्रेनों को फिर से चलाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि एक साथ इतनी मात्रा में ट्रेनों को रद्द किए जाने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
अपर मुख्य सचिव ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में मध्यम एवं निम्न वर्ग के यात्री अत्याधिक हैं और इनकी यात्रा का प्रमुख साधन ट्रेनें हैं। एक साथ 23 ट्रेनों को रद्द किए जाने से प्रतिदिन यात्रा करने वाले छोटे-छोटे व्यवसायी, रोजगार एवं शासकीय तथा अर्द्धशासकीय सेवा से जुड़े व्यक्तियों, शालेय एवं महाविद्यालय के छात्रों आदि के जाने-आने में काफी असुविधा होगी।
गर्मी की छुटिटयों को देखते हुए बड़ी संख्या में इन ट्रेनों में लोगों ने आरक्षण कराया है। बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के इस प्रकार ट्रेनों को रद्द किया जाना अनुचित है। अपर सचिव ने गर्मी के अवकाश व लोगों की यात्रा प्लानिंग को देखते हुए 23 अप्रैल को जारी आदेश पर विचार कर इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि रद्द किए गए ट्रेनों को फिर से शुरू किया जाए।