भिलाई। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ पॅवर लिफ्टरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में भिलाई की अंतराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी संतोषी मांझी ने छत्तीसगढ़ को गोल्ड दिलाया है। वहीं इनके प्रयास से छत्तीसगढ़ को ओवरऑल कांस्य पदक मिला है। टीम की सफलता पर कोच मैनेजर सहित प्रदेश के खेल संघों ने इन्हें बधाई दी है।
बता दें सीनियर राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता बेंगलुरु में 27 से 30 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई। आज प्रतियोगिता का अंतिम दिन है। तीन दिनों से चल रही सीनियर राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन 29 अप्रैल को भिलाई की अंतराराष्ट्रीय खिलाड़ी संतोषी मांझी ने 63 किलो वजन समूह में 175 किलो वजन डेड लिफ़्ट कर छत्तीसगढ़ राज्य को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।
इसके अलावा इन्होंने स्क्वाट में 175 किलो, बेंचप्रेस में 80 किलो और डेड लिफ़्ट में 175 किलो तीनो इवेंट में कुल 430 किलो लिफ़्ट कर कांस्य पदक प्राप्त किया। संतोषी मांझी ने अपने प्रयास से पूरी छत्तीसगढ़ टीम का नाम रोशन कर दिया। बता दें संतोषी मांझी को शहीद राजीव पाण्डेय अवार्ड व गुंडाधुर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
टीम के कोच कृष्णा साहू ने बताया कि आठ सदस्यीय छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग टीम में 4 महिला और 4 पुरुष तथा कोच और मैनेजर सहित कुल दस सदस्य शामिल हैं। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेल समाप्त होने तक जेबा मोहन और आसिफ़ से पदक जीतने की बहुत उम्मीद है। देर रात तक इसके परिणाम सामने आएंगे। टीम के कोच, अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी और निर्णायक कृष्णा साहू और दल प्रबंधक व निर्णायक के रूप में नस्कर टण्डन के प्रयास से संतोषी माझी ने यह उपलब्धि प्राप्त की है।
bhilai latest news, Bhilai News, chhattisgarh latest news, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Power Lifting Team, Chhattisgarh's power lifter, latest news, Santoshi Manjhi won, Senior National Power Lifting Competition, the first gold medal in Karnataka, tirandaj.com, won gold medal, छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग टीम, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, भिलाई की ताजी खबरें, भिलाई न्यूज, सीनियर राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता, स्वर्ण पदक जीता