रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में मंगलवार को कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इस मौके पर भिलाई की मीडिया संस्थान कृष्ण कुसुम इंटरटेनमेंट द्वारा प्लेसमेंट कैंप लगाया गया। इस दौरान पत्रकारिता के छात्रों की स्किल परखने तीन चरणों में टेस्ट लिया गया। मौखिक व लिखित टेस्ट के बाद इनका साक्षात्कार लिया गया। चयनित छात्र-छात्राओं की सूची जल्द ही विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी।
प्लेसमेंट कैंप में कृष्ण कुसुम इंटरटेनमेंट की ओर से मयंक चतुर्वेदी मानस और उनकी टीम मौजूद रही। कृष्ण कुसुम इंटरटेंमेंट की टीम ने क्रियेटिव तरीके से विद्यार्थियों की दक्षता को परखा। इसके लिए पहले लिखित व मौखिक टेस्ट लिया गया। पहले चरण में भाषायी व मात्रात्मक त्रुटियों को जांचा गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं के पसंदीदा विषय पर लेख लिखवाए गए। तीसरे व अंतिम चरण में विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया।
प्लेसमेंट कैंप के दौरान मयंक चतुर्वेदी मानस ने पत्रकारिता की बारीकियों के साथ बेहद जरूरी पहलुओं, भाषा में कसावट, मात्रा व वाक्यों में शुद्धता तथा पत्रकारिता लेखन में भाषा शैली की अनिवार्य आवश्यकताओं की जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों को अपने भीतर की तकनीकि कमियों को लगातार सेल्फ ट्रेनिंग के जरिए दूर करने का प्रयास करते रहना चाहिए। कॉन्फिडेंस के साथ-साथ विषय का ज्ञान भी अति आवश्यक है। इसके अलावा मीडिया क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए जमीनी व व्यावहारिक गुर को सीखते रहना चाहिए तभी पत्रकारिता में निखार आ सकता है।
बता दें कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में यह कार्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया कुमारी ने किया। कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के बीएससी अंतिम व एमएससी अंतिम सेमेस्टर तथा जनसंचार विभाग के अंतिम सत्र के विद्यार्थियों सहित अतिथि प्राध्यापक वर्षा शर्मा, चंद्रेश चौधरी, अमित चौहान व अन्य प्रशिक्षु प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।