जशपुर। जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हो रही शादी में अफरा तफरी मच गई। यहां सामूहिक विवाह का कार्यक्रम चल रहा था और दोपहर एक बजे तेज आंधी चली। आंधी के कारण सामूहिक विवाह का पंडाल हवा में उड़ गया और इसके एंगल नीचे गिर गए। इससे कुछ जोड़ों को चोट भी आई है। वहीं शादी करा रहे पुजारी को भी चोट आई।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जशपुर जिले के सन्ना क्षेत्र में आज 53 जोड़ों की शादी हो रही थी। सामुहिक विवाह में पुजारियों द्वारा शादी की रश्में पूरी की जा रही थी। इस दौरान दोपहर को अचानक आंधी चली और पूरा पंडाल गिर गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस दौरान कुछ जोड़ों को चोटें भी आई। अधिकतर लोगों को सिर पर चोट आई।
सन्ना थाना प्रभारी भरत लाल साहू ने बताया कि सामूहिक विवाह के दौरान आंधी के कारण पंडाल उड़ गया। इस दौरान कुछ लोगों को चोटें आई थी। ज्यादा गंभीर हादसा नहीं हुआ। कुछ देर बाद आंधी रुकी तो फिर से सबकुछ सामान्य हो गया। सभी जोड़ों की शादी भी संपन्न हो गई है। जिन्हें चोट लगी उन्हें अस्पताल ले जाकर प्रारंभिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई। इसके बाद सब कुछ सामान्य हो गया।
Breaking news, chhattisgarh latest news, Chhattisgarh News, Jaspur Latest News, jaspur news, latest news, many couples got hurt, The storm blew up the mass marriage pandal, there was chaos, tirandaj.com, छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, छत्तीसगढ़ न्यूज, जशपुर का ताजा समाचार, जशपुर समाचार, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम