भिलाई। गर्मियों में पानी की किल्लक को देखते हुए इन दिनों सुबह एक घंटे के लिए बिजली कटौती की जा रही है। बिजली कटौती अपनी जगह है लेकिन इस कटौती के लिए कलेक्टर ने जो पत्र बिजली विभाग को लिखा है उसे लेकर भाजपा ने आपत्ति जताई है। इस लेकर भाजपा नेता राम उपकार तिवारी ने कलेक्टर के पत्र में लिखी गई भाषा का विरोध किया है।
दरअसल कलेक्टर ने अपने पत्र में निगम क्षेत्र में टुल्लू पंप के माध्यम से पानी चोरी किए जाने का उल्लेख करते हुए बिजली विभाग से प्रतिदिन सुबह पानी शुरू करते समय एक घंटे के लिए बिजली गुल करने की मांग की थी। सीधे शब्दों में कहा जाए तो कलेक्टर द्वारा बिजली विभाग को लिखे गए पत्र में निगम क्षेत्र को लोगों को पानी चोर कहा गया। भाजपा नेता राम उपकार तिवारी ने कलेक्टर के पत्र में लिखी गई इस भाषा का विरोध किया है।
कलेक्टर को ज्ञापन भेज जताया विरोध
राम उपकार तिवारी ने कलेक्टर को ज्ञापन भेज इसका विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि भिलाई निगम क्षेत्र में सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक एक घंटे के लिए बिजली गुल की जा रही है ताकि लोग टुल्लू पंप का इस्तेमाल न कर सकें। भाजपा नेता ने कहा कहा भिलाई में जलप्रदाय योजना काफी कमजोर है और पानी के लिए गर्मियों में लोगों को जूझना पड़ता है। ऐसे में किसी के लिए चोर शब्द का इस्तेमाल करना सही नहीं है।
भाजपा नेता रामउपकार तिवारी ने कहा कि भिलाई व वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के श्रमिक बाहुल क्षेत्रों में पानी पहुंच नहीं पा रहा है। ऐसे में लोगों की मजबूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन पहले पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करे इसके लिए जरूरी उपाय किया जाए ताकि लोगों को इस समस्या से राहत मिल सके। वहीं भाजपा नेता रामउपकार तिवारी ने कलेक्टर से इस संबंध में संसोधित पत्र जारी करने की भी मांग की है।