दुर्ग। पुलगांव स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में हत्या व बलत्कार जैसे जघण्य अपराधों की सजा काट रहे किशोरों ने जमकर हंगामा किया। बाल संप्रेक्षण गृह के पर्यवीक्षा अधिकारी के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारियों से न सिर्फ गलौच की बल्कि केन्द्र के खिड़की, दरवाले, पंखा व कूलर तक तोड़ दिए। इस मामले में पर्यवीक्षा अधिकारी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने 294, 506, 186, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार दोपहर बाद की है। बाल संप्रेक्ष गृह पुलगांव में रह रहे किशोर अपराधियों ने परीविक्षा अधिकारी राम कुमार सूर्यवंशी गाली गलौज करते हुए धमकाया। चार किशोर अपराधियों ने यहां जमकर उत्पात मचाया। यही नहीं बाल संप्रेक्षण गृह के अन्य कर्मचारियों के साथ भी गाली गलौच करने के साथ ही केन्द में प्रवेश करने नहीं दिया। यह किशोर अपराधी यहां के कर्मचारियों को जान मारने की धमकी देने के साथ ही यहां रह रहे दूसरे बाल अपराधियों को भी उकसाने का काम कर रहे हैं।
इस मामले में परीवीक्षा अधिकारी रामकुमार ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि इन किशोर अपराधिकयों ने केन्द्र में रखा टीवी, कूलर, दरवाजा, खिड़की, लाइट, बिजलीबोर्ड, पंखा तोड़ दिया है। अधिकारी समझाने जा रहे हैं तो उन्हें धमका रहे हैं। यह सब यहां के चार किशोर अपराधी कर रहे हैं जो अब बालिग हो चुके हैं। यह सभी प्लेस ऑफ सेफ्टी में रह हैं।
राम कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि इन किशोर अपराधियों में दो तो हत्या के मामले में यहां पहुंचे हैं और एक हत्या का प्रयास, मारपीट व धमकी देने के मामले में तो एक किशोर अपराधी बलात्कार के मामले में यहां पहुंचा है। सभी अब बालिग हो चुके हैं और दूसरे बाल अपराधियों पर रौब दिखाते हैं। इनका हंगामा इतना बढ़ गया है कि यहां कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों से भी यह नहीं संभल रहे हैं।
उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि चारों किशोर अपराधी संस्था के आलोक साहू परीवीक्षा अधिकारी, तामेश्वर साहू परीवीक्षा अधिकारी, प्रियंका महलवार परीवीक्षा अधिकारी, नर्मदा साहू परामर्शदाता, भोजराम साहू हाउस फादर, मालती देशमुख हाउस मदर, तुलेश्वरी देशमुख हाउस मदर, हरेश ध्रुवे हाउस फादर, हेमलता देषमुख पैरामेडिकल, लता रजक हाउस कीपर, आलोक कौशिक केयर टेकर, गुलशन निर्मलकर केयर टेकर, रोमन जोशी केयर टेकर, युवराज वर्मा रसोईया आदि के साथ गाली गलौच कर मारने की धमकी दे रहे हैं।