रायपुर। अपनी मांगों को लेकर राजधानी के एनआरडीए परिसर में आंदोलनरत किसानों को पुलिस व प्रशासन द्वारा जबरन हटाने के विरोध में किसानों ने बड़े आंदोलन की तैयारी कर ली है। 27 अप्रैल को राजधानी रायपुर में नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति व अन्य संगठनों द्वारा सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई बड़े किसान नेता आंदोलन में शामिल होंगे।
बता दें लगभग चार माह से अपनी मांगों के लिए आंदोलन कर रहे किसानों को दो दिन पहले एनआरडीए परिसर से जबरन हटा दिया गया। प्रशासन द्वारा आंदोलन को अनाधिकृत व अवैध बताते हुए यह कार्रवाई की गई थी। प्रशासन की इसी कार्रवाई के जवाब में किसान नेताओं ने हर-हर किसान, घर-घर किसान का नारा दिया है और हर गांव को इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।
नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के संचालक मंडल सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्राकर ने बताया कि नई राजधानी प्रभावित किसानों का आंदोलन 3 जनवरी से लगातार जारी है। 24 अप्रैल की सुबह प्रशासन द्वारा टेंट पंडाल को जब्त कर आंदोलनकारियों को धरना स्थल एनआरडीए परिसर नया रायपुर से बल पूर्वक हटा दिया गया।
उन्होंने कहा है कि पुलिस फोर्स लगा कर प्रशासनिक अधिकारी के उपस्थिति में आन्दोलन स्थल से जेसीबी, ट्रक हाईवा से समान को नुकसान पहुंचाया गया। प्रशासन की इस दमनकारी नीति का प्रभावित किसान परिवारों द्वारा कड़ी शब्दों में निन्दा की गई है। प्रभावित गावों व सर्वआन्दोलन कारी संगठनों में इसे लेकर भारी आक्रोश हैं। आंदोलन को सफल बनाने के लिए गांव गांव में बैठकों का दौर भी जारी है।
उन्होंने बताया कि नया रायपुर के किसानों के समर्थन में किसान नेता राकेश टिकैत 27 अप्रैल को नया रायपुर पहुंच रहे हैं जिसका कार्यक्रम स्थल कयाबांधा आमा बगीचा में रखा गया है। उन्होंने कहा है किसानों की जायज मांगों के समर्थन में सभी गांव के किसान एक हो जाएं। 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे बड़ी संख्या में कयाबांधा आमा बगीचा नया रायपुर पहुंच कर आंदोलन को सफल बनाएं।
big farmer leaders including Rakesh Tikait, Big farmers' agitation in the capital tomorrow, Big news, chhattisgarh latest news, Chhattisgarh News, Government of Chhattisgarh, latest news, Naya Raipur, New Rajdhani Kisan Kalyan Sangharsh Samiti, NRDA, tirandaj.com, will reach Raipur, छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, छत्तीसगढ़ न्यूज, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम