तीरंदाज, भिलाई। जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के हौसले बुलंद हैं। दबंगई ऐसी है कि दिन में ही चहारदीवारी का निर्माण करने से नहीं चूक रहे। भिलाई के राधिका नगर वार्ड-7 में गरीबों के लिए आरक्षित जमीन पर बुधवार को कब्जाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन मोहल्ले के लोगों से निगम की टीम ने कब्जा हटा दिया।
राधिका नगर वार्ड-7 में आने वाली मैत्री विहार कॉलोनी से लगी हुई ईडब्ल्यूएस (economically weaker section) की जमीन है। वहां पर गरीबों के लिए आवास का निर्माण किया जाना है। लेकिन कुछ जमीन माफिया की उस पर नजर पड़ गई। इसके बाद क्या था, उन्होंने गरीबों के लिए आरक्षित करोड़ों रुपये की इस जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। धड़ल्ले से बाउंड्रीवॉल का निर्माण शुरू हो गया। रोजाना ठेका मजदूर वहां आकर काम करते थे। लेकिन उनसे काम करवाने वाला कौन है, ये अभी भी रहस्य है।
कॉलोनी के जागरूक लोगों ने इसकी शिकायत भिलाई निगम आयुक्त, उपायुक्त, राजस्व अधिकारी, जोन आयुक्त से कर दी। इसके बाद बुधवार को निगम को टीम ने वहां पर बेदखली की कार्रवाई की। चाहरदीवारी के लिए लगाए गए सीमेंट के पोल हटा दिए गए। कब्जे को लेकर आवाज उठाने वालों में कॉलोनी के रमेश श्रीवास्तव, मदन सेन, आनंद पांडेय, शैलेन्द्र सिंह, अरुण दुबे, प्रमोद सिंह, पुनीत राय, जितेंद्र उतपल, दीपक कौशल, सतीश साह, रघु मिश्रा व अन्य लोग शामिल हैं।
इस संबंध में भिलाई निगम के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण सार्वा ने tirandaj.com को बताया कि अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर जोन की टीम राधिका नगर वार्ड गयी थी। कब्जे पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की थी।
कब्जे के पीछे युवा पार्षद का आ रहा नाम
गरीबों की जमीन पर कब्जे के पीछे कौन है। यह अभी साफ़ नहीं है, लेकिन चर्चा है कि कब्ज़ा एक युवा पार्षद द्वारा कराया जा रहा था। यह वही युवा पार्षद है, जिसका जाम सट्टे और कबाड़ के धंधे से भी जुड़ा है। हालाँकि यह जाँच के बाद ही साफ़ हो सकेगा कि गरीबों की जमीन पर कब्ज़ा कौन करा रहा था।
Attempt to take possession of poor land, bhilai latest news, Bhilai Municipal Corporation, Bhilai News, BJP, Congress, EWS land in Bhilai, Maitri Vihar Colony Bhilai, Radhika Nagar Bhilai, tirandaj.com, कांग्रेस, गरीबों की जमीन पर कब्जे की कोशिश, तीरंदाज डॉट कॉम, भाजपा, भिलाई नगर निगम, भिलाई न्यूज, भिलाई में ईडब्ल्यूएस की जमीन पर कब्ज़ा, भिलाई लेटेस्ट न्यूज़, मैत्री विहार कॉलोनी भिलाई, राधिका नगर भिलाई