रायपुर(खरोरा)। यूनिवर्सिटी की मनमानी से छात्र-छात्राएं खासे परेशान हैं। फाइन के नाम पर बड़ी राशि वसूलने से वे खासे नाराज हैं। विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एमिटी यूनिवर्सिटी में ताला जड़ दिया।
बता दें कि एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रों से फाइन के तौर पर 15000 रुपए की वसूली की गई है। वहीं वे खराब प्लेसमेंट का विरोध कर रहे हैं।
इस दौरान एनएसयूआई के जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में किए गए विरोध-प्रदर्शन में विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के साथ कुलपति ऑफ़िस में तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की गई। घंटों विरोध-प्रदर्शन के बाद विश्विद्यालय प्रबंधन के लिखित जवाब के बाद आंदोलन स्थगित की गई। प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि जल्द ही राजभवन मार्च कर राज्यपाल के सामने परेशानी रखेंगे। अपनी मांग पेश करेंगे।
बता दें कि लेट फीस के नाम पर छात्रों से 15 हजार रुपए लेने के विरोध में छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रबंधन मांग मानने को तैयार नहीं है। पिछले दिनों भी एनएसयूआई महासचिव प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में कार्यकर्ता खरोरा स्थित अमिटी यूनिवर्सिटी के रायपुर सिटी ऑफ़िस की तालाबंदी के लिए निकले थे, पर उससे पहले ही सिटी कार्यालय का स्टाफ ताला बंद कर भाग निकले थे।
इसके बाद खरोरा से वहां पहुंचे कार्यकर्ताओं ने नोटिस बोर्ड पर पंपलेट चस्पाकर चेतावनी दी कि जिन छात्रों से ज्यादा फीस ली गई है उसे 2 दिन में वापस करें, वरना उग्र आंदोलन किया जाएगा। दरअसल अमिटी प्रबंधन द्वारा लेट फीस के नाम पर छात्रों से 15 हजार रुपए लिए जाते हैं जो किसी भी सरकारी नियम में नहीं है।
छात्रों की मांग है कि अमिटी प्रबंधन ने जितने छात्रों से 15000-15000 रुपए लिए हैं, उन्हें 45000-45000 रुपए वापस करे। वहीं एनएसयूआई का कहना है की अमिटी यूनिवर्सिटी किसी भी छात्र का प्लेसमेंट (नौकरी) करवाने में असमर्थ है, ऐसे में अमिटी सिर्फ अवैध उगाही क़र रही है।
प्रशांत ने बताया कि प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति एनएसयूआई से डरकर छात्र नेताओं के पहुंचने से पहले ही कार्यालय बंद करवाकर भाग गए थे। एनएसयूआई ने उनके ऑफ़िस गेट पर ही चेतावनी भरा पोस्टर चिपका कर विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी थी कि 2 दिनों में मांगें पूरी नहीं हुईं तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी। इसी के तहत आज वे यूनिवर्सिटी गेट पर ताला जड़ दिया।
आंदोलन में जिला महासचिव निखिल वंजारी, अंकित शर्मा, प्रशांत चंद्राकर, शिवांक सिंह, संदीप विश्वकर्मा, भूपेंद्र साहू, जानू जांगड़े, दिव्यांश श्रीवास्तव के साथ साथ सैकड़ों युवा साथी मौजूद थे।
(TNS)