तीरंदाज, इंदौर। चंद्रमा मन का कारक होता है और मन चंचल। इसीलिए हर दिन हमारे विचार अलग होते हैं, सोच अलग होती है। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 7 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे…
मेष – परिवार के साथ तालमेल अच्छा रहेगा किसी लंबी यात्रा की योजना तथा बाहर जाने के योग बन रहे हैं। आकस्मिक धन की प्राप्ति मन को हर्षित बनाएगी। ओम हनुमते नमः का जाप करें।
शुभ रंग- नारंगी एवं शुभ अंक- 4
वृषभ – प्रॉपर्टी तथा भूमि संबंधी व्यापार में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य संबंधी लाभ तथा मानसिक विचलन से निजात प्राप्त होगा। आप ओम कृष्णाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- लाल एवं शुभ अंक- 8
मिथुन – व्यापार-व्यवसाय में सफलता के योग प्राप्त हो रहे हैं तथा संबंधित कार्य के लिए व्यर्थ प्रयास हो सकता है तथा राजनीतिक लाभ प्राप्त होगा। ओम राम रामाय नमः का जाप करे।
शुभ रंग- पीला एवं शुभ अंक- 2
कर्क – किसी भी स्त्री से सावधान रहें, विवाद होने के योग हैं तथा पुरानी समस्या समाधान के योग भी चल रहे हैं। आप अपने सहयोगी या मित्र की आर्थिक मदद कर सकते हैं। ओम भैरवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- हरा एवं शुभ अंक- 5
सिंह – आपके शत्रु पराजित होंगे। मित्र से पुनः भेंट आपको प्रसन्नता से भर देगी तथा पारिवारिक सहयोग से व्यापार व्यवसाय में चल रहे नुकसान की भरपाई हो सकेगी। आप गाय को रोटी खिलाएं एवं चींटी को आटा डालें।
शुभ रंग- पर्पल एवं शुभ अंक- 7
कन्या – शोक तथा संतान से संबंधित समस्या हो सकती है आप अपने धैर्य तथा संतोष के द्वारा हर समस्या से लड़ने में समर्थ होंगे। ॐ महालक्ष्मये नमः का जप करें।
शुभ रंग- नीला एवं शुभ अंक- 2
तुला – पुराने मित्रों द्वारा बनाई हुई दुनिया का बहिष्कार करेंगे। रूढ़िवादिता और पुराने ख्यालात आपको परेशान कर सकते हैं। पुराने रिश्तों से थोड़ी दूरी बनाएं, सुखी रहेंगे। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग- भूरा एवं शुभ अंक- 1
वृश्चिक – शिक्षा से संबंधित व्यापार-व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। छात्रों को उचित मार्गदर्शन तथा उपलब्धि प्राप्त होगी। ओम सूर्याय नमः का जप करें।
शुभ रंग- कत्थई एवं शुभ अंक- 5
धनु – मित्रों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। हल्का टेंशन रहेगा परंतु यात्रा मंगलमय होने के आसार हैं। पानी की उचित मात्रा लें, मंगल होगा। ओम चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग- गुलाबी एवं शुभ अंक- 6
मकर – यश कीर्ति बढ़ने के योग हैं आप अपने व्यापार तथा व्यवस्थाएं में व्यवसाय में खासा लाभ प्राप्त होगा तथा वृद्धजनों की सेवा का अवसर प्राप्त होगा। आप ओम गुरुवे नमः का जप करें।
शुभ रंग- काला एवं शुभ अंक- 4
कुंभ – प्राकृतिक सौंदर्य के मध्य जाने का मौका प्राप्त होगा। पुराने गंभीर विषयों पर चर्चा होगी तथा समस्या समाधान निकलेगा। श्री राम जय राम, जय जय राम का जप करें।
शुभ रंग- आसमानी एवं शुभ अंक- 2
मीन – किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट से बचें, धन हानि के योग बन सकते हैं। यात्रा सोच समझ कर करें दुर्घटना के योग हैं। मन विचलित हो सकता है। आप हनुमान जी को घी का दीपक लगाएं एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग- ग्रे तथा शुभ अंक- 1
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।