तीरंदाज, इंदौर। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 6 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे…
मेष – आप नवीन कार्यों में धन लाभ के लिए प्रयास करेंगे। परिजनों के सहयोग से परिवार के किसी सदस्य का लाभ पहुंचाने में समर्थ होंगे। भगवान विष्णु की आराधना करें।
शुभ रंग- लाल एवं शुभ अंक- 5
वृषभ – मन में चल रहा है पुराने प्रश्नों का हल प्राप्त होने से सुख, शांति तथा आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। शारीरिक व्याधि समाप्त होने से कार्य में गति आएगी। ओम हनुमते नमः का जप करें।
शुभ रंग- सफेद एवं शुभ अंक- 5
मिथुन – यात्रा करने के पूर्व विचार करें। राजनैतिक हानि हो सकती हैं तथा अपने से बड़ों के द्वारा नुकसान होने के योग हैं, संभल कर रहें। ओम भैरवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- केसरिया एवं शुभ अंक- 6
कर्क – किसी के साथ पार्टनरशिप करने से पूर्व विचार करना है। कष्ट बाधाएं तथा शारीरिक व्याधि आपको परेशान कर सकती है। ॐ शिवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- लाल एवं शुभ अंक- 5
सिंह – मान सम्मान और पद प्रतिष्ठा प्राप्त होने के योग हैं। सहायक बंधुओं से लाभ प्राप्त होगा एवं व्यापार में वृद्धि होगी। ॐ श्री शिवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- ब्राउन एवं शुभ अंक- 5
कन्या – पति-पत्नी के तालमेल सुधरेंगे तथा पड़ोसी सहयोगी बनेंगे। परिवार के किसी सदस्य से भेंट हो सकती हैं। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग- पर्पल एवं शुभ अंक- 8
तुला – घर परिवार एवं संतान की उपलब्धि से मन प्रसन्न रहेगा। श्रवण करने का मौका मिलेगा। पेट संबंधी विकार आप को हानि पहुंचा सकते हैं। श्री राम जय राम, जय-जय राम का जप करें।
शुभ रंग- पीला तथा शुभ अंक- 7
वृश्चिक – अस्त-व्यस्त दिनचर्या से दिन की शुरुआत होगी तथा व्यर्थ की बातों में समय व्यतीत होने के योग हैं एवं किसी अपने से विवाद संभव है, ध्यान रखें। ओम अंबिकाये नमः का जप करें।
शुभ रंग- सिंदूरी एवं शुभ अंक- 5
धनु – बड़े उत्साह के साथ दिन की शुरुआत होगी तथा प्राकृतिक सौंदर्य के वशीभूत होकर मान-सम्मान की वृद्धि के साथ प्रसन्नता आपके द्वार दस्तक देगी। ओम कृष्णाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- पीला और शुभ अंक- 2
मकर – अधिकारी वर्ग को ध्यान देने योग्य चर्चा करनी चाहिए। कहीं झूठे विवाद में फंसने के योग हैं। अपने मित्र से लाभ प्राप्त हो सकता है। ओम महालक्ष्मी नमोस्तुते का जप करें।
शुभ रंग- बैगनी एवं शुभ अंक- 5
कुंभ – भौतिक सामग्री प्राप्त होने के योग हैं। आपको प्रॉपर्टी तथा आधुनिक वस्तुओं का लाभ प्राप्त होगा एवं मित्रलाभ से मन प्रसन्न रहेगा। ओम चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ अंक- 6 और शुभ रंग- सफेद
मीन – प्राकृतिक स्थलों में जाने का मौका मिलेगा। आत्मविश्वास एवं स्वयं पर भरोसे से नए व्यापार की शुरुआत या प्लानिंग कर सकते हैं। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- नीला एवं शुभ अंक- 7
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।