तीरंदाज, इंदौर। आज राहु काल : 07:35:23 से 09:10:58 तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। अभिजीत मुहूर्त : 11:57 से 12:47 तक रहेगा, इस दौरान कोई भी शुभ काम कर सकते हैं। आज चंद्रमा के कर्क राशि में गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 11 अप्रैल का दैनिक राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे…
मेष – अपने मनोबल तथा परिश्रम द्वारा नए प्रोजेक्ट पर काम प्रारंभ करेंगे। पुराने मित्र से मिलना आप को आर्थिक लाभ पहुंचा सकता है। ओम नमः शिवाय का जप करें एवं गाय को चारा डालें।
शुभ रंग- नीला एवं शुभ अंक- 7
वृषभ – हाथ जोड़कर तथा बड़ों की बात मानकर किया गया हर फैसला आपको नई रोशनी प्रदान करेगा एवं मित्रों से तालमेल बना रहेगा। हनुमान मंदिर पर एक नारियल चढ़ाएं।
शुभ रंग- भूरा एवं शुभ अंक- 1
मिथुन – राजनैतिक अवनति के योग हैं। आप इसी प्रकार की लंबी यात्रा तथा व्यापार-व्यवसाय में सोच समझकर इन्वेस्ट करें उत्तम होगा। ओम गन गणपतए नमः का जप करें।
शुभ रंग- पीला एवं शुभ अंक- 6
कर्क – पारिवारिक विवाद से छुटकारा प्राप्त होगा तथा पुराने परिजन से भेंट आपके मन में उत्साह भर देगी। आकस्मिक धन के योग हैं। ओम भैरवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- सिंदूरी एवं शुभ अंक- 3
सिंह – आज पड़ोस में चल रहे विवाद शांत होंगे एवं आपसी तालमेल तथा पत्नी से तालमेल अच्छा रहेगा। आज का दिन शुभ है। कहीं घूमने जा सकते हैं। गाय को हरा चारा डालें।
शुभ रंग- पीला एवं शुभ अंक- 5
कन्या – स्वास्थ्य संबंधी चल रहे लंबे समय के विकार शांत होंगे। आप तरोताजा महसूस करेंगे एवं साथी से व्यवहार अच्छा होने से दिन शुभ रहेगा। ॐ हं हनुमते नमः का जप करें।
शुभ रंग- गुलाबी एवं शुभ अंक- 4
तुला – पति-पत्नी से तालमेल अच्छा रहेगा वैवाहिक जीवन की बाधाएं दूर होंगी। व्यापार-व्यवसाय में आज हानि होने के योग हैं, ध्यानपूर्वक व्यापार करें। ॐ गुरवे नमः का जप करें।
शुभ रंग- लाल एवं शुभ अंक- 8
वृश्चिक – भौतिक वस्तुओं का सृजन अपने अनुसार करेंगे। भूमि तथा प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने से बचें, हानि हो सकती है। ओम दुर्गाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- नारंगी एवं शुभ अंक- 9
धनु – खानपान की अधिकता से स्वास्थ संबंधी विकार बढ़ सकते हैं। अपने किसी परिचित द्वारा सताए जा सकते हैं। श्री शिवाय नमस्तुभयम का जप करें।
शुभ रंग- पर्पल एवं शुभ अंक- 2
मकर – प्राकृतिक सौंदर्य मन भाएगा और किसी पुराने स्थल पर जा सकते हैं। भूमि संबंधी कोई बड़ा काम होने के योग हैं। आप की यात्रा मंगलमय रहेगी। ॐ महाकालयै नमः का जप करें।
शुभ रंग- लाल एवं शुभ अंक- 1
कुंभ – दृढ़ विश्वास तथा संतान सहयोग से जीवन की बहुमूल्य वस्तु खरीदने में सफल रहेंगे। आपको अपने बॉस तथा मित्रों से अच्छा तालमेल रखना है, उचित रहेगा। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग- नीला एवं शुभ अंक- 6
मीन – जिन्हें भी पशु पक्षियों से लगाव है, उनको आज पशु पक्षियों के बीच रहने का मौका मिलेगा तथा पुराने स्थान तथा परिवार के किसी सदस्य से मुलाकात आपको उन्नति के अवसर प्रदान करेंगी। ॐ दुर्गा नमः का जाप करें।
शुभ रंग- नीला एवं शुभ अंक- 5
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।